Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टवॉच का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, पनप रहे खतरनाक बैक्टीरिया; रिसर्च में हुआ खुलासा

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 07:47 PM (IST)

    Apple Watch Harmful Bacteria हाल ही में साइंस जर्नल एडवांसेज इन इंफेक्शियस डिजीज में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार लगभग सभी एपल वॉच और फिटबिट्स हानिकारक बैक्टीरिया से ढके हुए हैं। रिसर्च में ऐपल और फिटबिट ब्रैंड्स पर फोकस किया गया और इन दोनों ब्रैंड्स के लगभग सभी रिस्टबैंड्स और स्मार्टवॉच मॉडल्स (करीब 95 पर्सेंट) खतरनाक बैक्टीरिया के वाहक के तौर पर सामने आए।

    Hero Image
    एपल स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एपल स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। एक नए अध्ययन से पता चला है कि एपल वॉच या फिटबिट रिस्टबैंड बुखार, दस्त और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली से संबंधित हानिकारक बैक्टीरिया के लिए एक हॉटस्पॉट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में साइंस जर्नल एडवांसेज इन इंफेक्शियस डिजीज में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, लगभग सभी एपल वॉच और फिटबिट्स हानिकारक बैक्टीरिया से ढके हुए हैं। आइए आपको इस खबर के बारे में डिटेल से बताते हैं।

    रिसर्च में हुआ खुलासा

    अमेरिका स्थित फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी (एफएयू) के शोधकर्ताओं ने रिस्टबैंड की सामग्री और बैक्टीरिया के निर्माण के बीच संबंध की खोज में प्लास्टिक, रबर, कपड़ा, चमड़ा और धातु (सोना और चांदी) रिस्टबैंड का परीक्षण किया। उन्होंने पाया कि 95 प्रतिशत रिस्टबैंड संभावित हानिकारक बैक्टीरिया से दूषित थे। अध्ययन के अनुसार, जिम जाने वालों में स्टैफ संक्रमण के लिए बैक्टीरिया की संख्या सबसे अधिक थी, जो सेप्सिस या यहां तक ​​कि मौत का कारण बन सकता है।

    मिले ये खतरनाक बैक्टीरिया

    रिसर्च में ऐपल और फिटबिट ब्रैंड्स पर फोकस किया गया और इन दोनों ब्रैंड्स के लगभग सभी रिस्टबैंड्स और स्मार्टवॉच मॉडल्स (करीब 95 पर्सेंट) खतरनाक बैक्टीरिया के वाहक के तौर पर सामने आए। इनमें से करीब 85 पर्सेंट पर Staphylococcus spp बैक्टीरिया मिला, जो इन्फैक्शन फैलाने के लिए जिम्मेदार है। वहीं, 60 पर्सेंट में E. coli बैक्टीरिया और 30 पर्सेंट में बेहद खतरनाक Pseudomonas spp बैक्टीरिया मिला।

    इस मटीरियल के रिस्टबैंड पर कम बैक्टीरिया

    रिसर्चर्स के मुताबिक, स्टैटिक सरफेस के चलते प्लास्टिक और रबर से बने रिस्टबैंड्स बैक्टीरिया इनफेक्शन और बढ़त में सबसे ज्यादा मदद करते हैं। वहीं, इनकी तुलना में खास तौर से गोल्ड या सिल्वर से बने मेटल रिस्टबैंड्स में सबसे कम बैक्टीरिया पनपते हैं।