Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 में Apple कर सकता है बड़ा बदलाव, चेंज हो जाएगा एपल आईडी का नाम

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 12:20 PM (IST)

    Apple लगातार अपने कस्टमर्स को नए- नए अपडेट देता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए एपल अब अपनी Apple ID को रिब्रांड कर रहा है। अब कंपनी इसे Apple Account का नाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि Apple ID को 2011 में शुरू किया गया है। आइये जानते है कि कंपनी इस बदलाव को कब तक लागू कर सकती है।

    Hero Image
    एपल आईडी की होगी रिब्रांडिंग, यहां जानें जरूरी डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल जानी मानी कंपनियों में गिना जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है। फिलहाल एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी एपल आईडी को लेकर कुछ बदलाव करने वाली है। एपल आईडी को 2024 के अंत से पहले रीब्रांड किया जाएगा और इसका नया नाम एपल अकाउंट हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि Apple ID का वर्तमान वर्जन को पहली बार 2011 में iCloud की शुरुआत के बाद शुरू किया गया था। हालांकि रिपोर्ट में रीब्रांडिंग के पीछे का कारण नहीं बताया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    रिपोर्ट में मिली जानकारी

    • हाल ही में आई MacRumors की एक रिपोर्ट में पता चला है कि Apple ID नाम को Apple अकाउंट का नाम दिया जाएगा।
    • ये रीब्रांडिंग कंपनी द्वारा प्रयोगों के एक हिस्से के रूप में किया जा रहा है और नया नाम इसी साल लागू किया जा सकता है।
    • उम्मीद की जा रही है कि इस बदलाव को iOS 18 और macOS 15 की रिलीज के साथ पेश किया जाएगा, जो सितंबर या अक्टूबर के महीनों में होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- 100 घंटे की लंबी बैटरी और सैंकड़ो स्पोर्ट्स के साथ लॉन्च हुई OPPO की ये वॉच, यहां जानें डिटेल

    क्या है इस बदलाव का कारण

    • आपको बता दें कि कंपनी ने इस बदलाव के लिए कोई खास कारण नहीं दिया है।
    • इसके अलावा इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि एपल आईडी की संरचना में फिर से बदलाव देखा जाएगा।
    • जैसा कि हम जानते हैं कि 2000-2011 के बीच कंपनी ने इसमें एक मार्केटिंग चेंज किया गया है।

    Apple ID का उपयोग

    • Apple ID, Apple डिवाइस में लॉग इन करने, iCloud तक पहुंचने, Apple Music, Apple TV+, Apple Pay और कंपनी की अन्य सेवाओं का उपयोग करने का एकमात्र तरीका है। ऐसे में यह तो साफ है कि यह कंपनी के लिए एक जरूरी सुविधा और जरिया है।
    • पिछले साल, Apple ने iOS 17 और macOS Sonoma के साथ पासकीज के समर्थन की घोषणा की थी।
    • Apple यूजर्स को ऑटोमेटिकली पासकी सौंपी गई, जिसका उपयोग वेब पर उनकी Apple ID में साइन इन करने के लिए किया जा सकता है।
    • इसका मतलब है कि आपको अपने खाते में लॉग इन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें- Smartphone under 10K: 108MP तक कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ हैं 10000 रुपये से कम कीमत वाले ये फोन