Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली और मुंबई के बाद अब इस शहर खुलने जा रहा Apple का तीसरा रिटेल स्टोर, इतने करोड़ होगा रेंट

    Updated: Sat, 31 May 2025 09:08 PM (IST)

    Apple भारत में अपना तीसरा रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है। ये स्टोर बेंगलुरु के Phoenix Mall of Asia में खुलेगा। कंपनी के पहले से मुंबई BKC और दिल्ली Saket में दो स्टोर्स हैं। अब रिकॉर्ड सेल्स के बीच Apple भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को बढ़ा रहा है। स्टोर का साइज दिल्ली के स्टोर जैसा होगा लेकिन मुंबई के 20800 स्क्वायर फीट स्टोर से छोटा होगा।

    Hero Image
    एपल भारत में अपना तीसरा रिटेल स्टोर ओपन करने जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple कथित तौर पर भारत में अपना तीसरा रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी में है। ये खबर कंपनी द्वारा बेंगलुरु के अपकमिंग फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में एक स्टोर खोलने के लिए कथित तौर पर एक लीज़ एग्रीमेंट पर साइन करने के बाद आई है।। कंपनी के भारत में मुंबई BKC और दिल्ली Saket में पहले से दो रिटेल स्टोर्स हैं। अब लगता है कि रिकॉर्ड सेल्स के बीच कंपनी भारत में अपने रिटेल चैनल को बढ़ा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Business Standard की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने हेब्बल में Phoenix Mall के फर्स्ट फ्लोर पर रिटेल स्पेस लिया है। बेंगलुरु स्टोर का साइज दिल्ली के Select Citywalk Mall स्टोर के बराबर बताया जा रहा है, लेकिन ये मुंबई के Jio World Drive के 20,800 स्क्वायर फीट स्टोर से छोटा है।

    रिपोर्ट में आगे बताया गया कि लीज एग्रीमेंट में सालाना 2.09 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट शामिल है, जो प्रति महीने 17.4 लाख रुपये होता है। कंपनी पहले तीन साल तक 2% और उसके बाद 2.5% रेवेन्यू शेयर भी देगी। रेवेन्यू बेस्ड हिस्सा सालाना बेस रेंट के दोगुने तक सीमित है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि कंपनी ने 1.046 करोड़ रुपये की डिपॉजिट दी है। लीज शर्तों के मुताबिक, हर तीन साल में रेंट 15% बढ़ेगा।

    ये खबर Apple की अर्निंग्स कॉल के तुरंत बाद आई, जिसमें Tim Cook ने पुष्टि की कि भारत में नए स्टोर्स की योजना है और ये इस साल खुलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे सहित कुछ शहरों में Apple Stores खुलेंगे। इसके अलावा, कंपनी दिल्ली NCR और मुंबई में भी नए लोकेशन्स पर विचार कर रही है।

    नया Apple स्टोर 13 एकड़ के Phoenix Mall of Asia में खुलेगा, जिसमें 1.2 मिलियन स्क्वायर फीट का रिटेल स्पेस है। मॉल ऑपरेटर ने लीज एग्रीमेंट के तहत Apple के प्रतिद्वंद्वियों को एक्सक्लूसिविटी जोन में जगह न देने का वादा किया है।

    यह भी पढ़ें: 1 जून से इन स्मार्टफोन्स पर WhatsApp चलना हो जाएगा बंद, एंड्रॉयड-iPhone सब हैं लिस्ट में