Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple का बड़ा फैसला, अब इन Airpods में भी होगी USB-C चार्जिंग, क्या हैं इसके पीछे की वजह

    Apple इस साल कई बडे़ बदलावों के साथ अपने आईफोन 15 को ला रहा है। इसमें USB-C भी एक बड़ा बदलाव है। फिलहाल जानकारी मिली है कि अब आने वाले समय में एपल अपने Airpods को भी USB-C के साथ ला सकती है। इतना ही नहीं हो सकता है कि कंपनी Pods में कुछ नए फीचर भी देगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 09 Sep 2023 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    Apple का बड़ा फैसला, अब इन Airpods में भी होगी USB-C चार्जिंग, क्या हैं इसके पीछे की वजह

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है। कंपनी अपने लेटेस्ट आईफोन को 12 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के सभी डिवाइस खास फीचर्स के साथ आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इन डिवाइस को USB- C पोर्ट के साथ ला सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AirPods में होगा USB-C

    अब अफवाहें है कि AirPods Pro में एक नए केस मिल सकता है, जो लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB-C पोर्ट के साथ आएगा। लेकिन स्टोर में दो और AirPods हैं, तो क्या वे भी USB-C पर स्विच करेंगे? जी हां जानकारी मिली है कि AirPods और AirPods Max अगले साल तक USB-C पोर्ट पर स्विच कर सकते हैं। बता दें कि AirPods और AirPods Max में पूरी तरह बदलाव किया जाएगा। नहीं तो कंपनी यूएसबी-सी पोर्ट के साथ नया चार्जिंग केस को पेश करेगी।

    iPhone 15 सीरीज के साथ आने वाले नए दूसरी पीढ़ी के AirPods Pro में कोई हार्डवेयर परिवर्तन नहीं होगा। मगर 2024 में कंपनी AirPods और AirPods Max पर कुछ हार्डवेयर बदलावों की कर सकती हैं, क्योंकि दोनों को अपडेट मिलना है और USB-C पोर्ट उन अपडेट का हिस्सा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- iPhone के बाद अब Airpods भी होंगे मेड इन इंडिया, Foxconn के हैदराबाद फैक्ट्री में जल्द शुरू होगा इसका निर्माण

    AirPods में आ रहे हैं नए फीचर्स

    • फिलहाल कंपनी की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन Apple के पास पहले से ही सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से AirPods Pro के लिए नई सुविधाएं आ रही हैं।
    • हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि Apple ने WWDC 2023 में नए AirPods सॉफ्टवेयर फीचर्स की घोषणा की, जिसमें एडेप्टिव ऑडियो, कॉन्वर्सेशनल अवेयरनेस और इम्प्रूव्ड नॉइस रिडक्शन फीचर शामिल है।
    • एडेप्टिव ऑडियो में नॉइस कैंसिलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड का मिक्स्ड वर्जन है। वहीं नई कॉन्वर्सेशनल अवेयरनेस सुविधा स्पीच का पता चलने पर ऑटोमेटिकली से ट्रांसपेरेंसी मोड को एक्टिव करती है।
    • AirPods को बेहतर बैकग्राउंड नॉइस में कमी की पेशकश करनी चाहिए और AirPods का उपयोग करते समय Apple के प्लेटफार्मों के बीच ऑटोमेटिकली डिवाइस स्विचिंग को तेजी से और सही तरीके से काम करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- iPhone 15 के साथ नए AirPods भी लाएगी Apple, जानिए क्या होगा खास