Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 Pro मॉडल्स में नया कैमरा और प्रोसेसर लाएगा Apple, मिलेंगे कई नई अपग्रेड, यहां जानें पूरी डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 02:30 PM (IST)

    Apple ने कुछ दिनों पहले ही अपनी लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है जिसमें 4 मॉजल पेश किए गए है। अभी इन डिवाइस का क्रेज कम भी नहीं हुआ है कि कंपनी ने अपने अगली आईफोन सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। खबर मिली है कि कंपनी आईफोन 16 के प्रो मॉडल्स में बेहतर कैमरा और प्रोसेसर को ला सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    iPhone 16 Pro मॉडल्स में मिलेगा नया कैमरा और प्रोसेसर, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में काफी शोरगुल के साथ Apple ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। अभी इस सीरीज के डिवाइस मार्केट में पूरी तरह पकड़ भी नहीं बना पाएं कि कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां कंपनी के अगले साल आने वाले iPhone 16 लाइनअप के बारे में इस जानकारियां ऑनलाइन सामने आई हैं। भले ही फोन की रिलीज डेट अभी काफी दूर है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में इनके कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    सामने आई ये जानकारी

    • नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में iPhone 15 Pro मॉडल की तुलना में 0.2-इंच बड़े डिस्प्ले मिल सकते हैं।
    • इसके अलावा ये डिवाइस पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर 5G परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम के लेटेस्ट सेलुलर मॉडेम के साथ आ सकते हैं।
    • यह भी पता चला है कि Apple iPhone 16 और iPhone 16 Plus को स्नैपड्रैगन X70 मॉडेम के साथ ही पेश कियाजाएगा।
    • आईफोन 16 के प्रो मॉडल में यूजर्स को वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी और रियर कैमरा पैनल में एक नया अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें - आईफोन 15 के आते ही Apple ने शुरू कर दी iPhone 16 की तैयारी, मिल सकते हैं कई टॉप क्लास फीचर्स

    iPhone 16 Pro मॉडल के संभावित फीचर्स

    • 9to5Mac की एक रिपोर्ट में 2024 में लॉन्च होने वाले iPhone 16 सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
    • iPhone 16 Pro में 6.3-इंच और iPhone 16 Pro Max मॉडल मे 6.9-इंच डिस्प्ले दिया जाएगा। यानी कि ये डिवाइस iPhone 15 मॉडल की तुलना में बड़े डिस्प्ले साइड के साथ आ सकते हैं।
    • रिपोर्ट मे ये भी पताचला है कि इन डिवाइस में तेज और अधिक कुशल 5G कनेक्टिविटी भी मिलेगी, जिसके लिए कंपनी इस डिवाइस में क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन X75 सेलुलर मॉडेम का इस्तेमाल कर सकती है।
    • वहीं बेसिक iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल में स्नैपड्रैगन X70 मॉडेम को पेश किया जाएगा।
    • इसके अलावा iPhone 16 Pro मॉडल में वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी और iPhone 16 और iPhone 16 Plus को वाई-फाई 6E का सपोर्ट मिलेगा।

    मिलेगा अपग्रेटेड कैमरा और प्रोसेसर

    • कैमरा की बात करें तो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में बेहतर जूम के लिए 12MP का टेट्रा-प्रिज्म लेंस होगा।
    • इसके अलावा प्रो लाइनअप में एक नया अल्ट्रा-वाइड लेंस भी पेश किया जाएगा। एपल प्रो मॉडल पर एक नया 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा।
    • प्रोसेसर की बात करें तो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max 3nm प्रोसेस पर आधारित A18 Pro बायोनिक चिप मिल सकती है।
    • वहीं बेसिक iPhone 16 मॉडल में A17 Pro चिप का टोन-डाउन वर्जन होगा।

    यह भी पढ़ें - iOS 17.0.3 Update: iPhone 15 में अब नहीं होगी ओवरहीटिंग से परेशानी, Apple ने पेश किया नया आईओएस अपडेट