Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए AI संचालित स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में Apple, शेड्यूलिंग और ट्यूटरिंग में होगा मददगार

    बढ़ती टेक्नोलॉजी ने एआई को नए मुकाम पर पहुंचाया है। यहां तक की टेक कंपनियां भी अपनी सेवाओं में इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए एपल ने भी अपने कस्टमर्स के लिए एक नया एआई आधारित स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर ली है। इस फोन में शेड्यूलिंग और ट्यूटरिंग की क्षमता हो सकती है।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 01 Jun 2024 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    Apple ला रहा एआई बेस्ड फोन, जानिए क्यों है इतना खास

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल लगातार अपने डिवाइस में बदलाव करता रहता है, ताकि अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरिंयस दे सकें। शायद कंपनी ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है। जानकारी सामने आई है कि Apple शेड्यूलिंग और ट्यूटरिंग क्षमताओं के साथ AI-संचालित स्मार्टफोन विकसित कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेक दिग्गज Apple कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं से लैस एक क्रांतिकारी स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषकों ने इस डिवाइस को 'इंटेलिफोन' नाम दिया है और उनका मानना ​​है कि इसमें Apple के स्टॉक मूल्य को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने की क्षमता है।

    मौजूद मॉडल से अलग होगा डिवाइस

    • यह नया AI-संचालित स्मार्टफोन मौजूदा मॉडलों से एक बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है।
    • बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषक वामसी मोहन और उनकी टीम का अनुमान है कि Intelliphone रोजमर्रा के कार्यों में AI असिस्टेंट को आसानी से इंटीग्रेट करने के लिए एडवांस कंप्यूटिंग पावर का उपयोग करेगा।
    • फोन की कार्यक्षमताएं ट्रैवल बुकिंग और रियल टाइम ट्रांसलेशन से लेकर पर्सनल शेड्यूलिंग और यहाम तक कि ट्यूटरिंग तक हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- 5,000mAh की बैटरी वाला Realme का ये बजट फोन हुआ लॉन्च, शानदार और खास है फीचर्स

    एआई का विकास एक बड़ी घटना

    • मोहन Intelliphone के संभावित प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि हम AI स्मार्टफोन की शुरूआत को एक दशक में एक बार होने वाली अपग्रेड इवेंट के रूप में देखते हैं।
    • दुनिया भर में 2.2 बिलियन से अधिक सक्रिय स्मार्टफोन यूजर्स का Apple का विशाल यूजर बेस Intelliphone के लिए एक सही मार्केट ऑप्शन पेश करता है, जो संभावित रूप से बिक्री और इसे अपनाने के लिए बड़ा क्षेत्र है।

    यह भी पढ़ें- Instagram Tips: शेड्यूल करना चाहते हैं अपना इंस्टाग्राम पोस्ट; बस फॉलो करें ये स्टेप्स, मिनटों में हो जाएगा काम