Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone रिपेयर में पुराने मॉडल के पार्ट इस्तेमाल करने देगा Apple, जानिए यूजर्स पर क्या होगा असर?

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 11:54 AM (IST)

    Apple अपने कस्टमर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है जिसमें पता चला है कि अब यूजर्स और रिपेयर स्टोर को पुराने आईफोन के पार्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल ये सुविधा केवल लेटेस्ट मॉडल यानी आईफोन 15 सीरीज के लिए उपलब्ध है। अब देखना ये है कि क्या आने वाले समय में कंपनी इस को अन्य यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएंगी या नहीं।

    Hero Image
    iPhone रिपेयर में पुराने मॉडल के पार्ट इस्तेमाल करने देगा Apple, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अब कस्टमर्स को फोन रिपेयर कराने के लिए पुराने फोन के ऑरिजनल पार्ट का इस्तेमाल करने देगा। इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करके और यूजर्स को भागों के बारे में पूरी जानकारी देकर कंपनी ट्रांसपेरेंसी को और बढ़ावा देना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपके फोन की लाइफ का विस्तार होगा और iPhone रिपेयरिंग को बढ़ावा मिलेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    iPhone रिपेयरिंग के तरीके में बदलाव

    • Apple ने कहा है कि आने वाले महीनों में iPhones को ठीक करने के तरीके को बदल करेगा।
    • लोग और मरम्मत की दुकानें नए iPhone को ठीक करने के लिए पुराने iPhone से असली Apple भागों का उपयोग कर सकेंगी।
    • इससे लोगों को भी फायदा होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित होगा।
    • सबसे पहले, यह केवल iPhone 15 और नए फोन के लिए काम करेगा।

    यह भी पढ़ें- Google Pay पर डिलीट करना चाहते हैं अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री; बस फॉलो करें ये स्टेप्स

    iPhone यूजर्स के लिए क्यों होगा खास?

    • इन नए बदलावों के साथ यूजर्स के लिए अपने iPhone ठीक करना आसान और सस्ता हो जाएगा।
    • इससे लोगों को अपने iPhone की मरम्मत करने, iPhone को लंबे समय तक चलने में मदद मिलेगी।
    • इसके साथ ही पर्यावरण के लिए बेहतर बनाने में मदद करने के लिए अधिक विकल्प भी मिलेंगे।
    • जैसा कि हम बता चुके है कि शुरुआत में iPhones को ठीक करने का यह नया तरीका केवल कुछ iPhone मॉडलों के लिए ही काम करेगा।
    • आप पुरानी स्क्रीन, बैटरी और कैमरे का उपयोग कर सकेंगे, जो एपल के नए हिस्सों की तरह ही काम करेंगे।
    • आने वाले समय में Apple लोगों को नए iPhones में पुराने फेस आईडी और टच आईडी सेंसर का उपयोग करने की भी अनुमति देगा।

    यह भी पढ़ें- Google ने इन डिवाइस के लिए पेश किया लेटेस्ट Android 15 Beta 1, जानिए किन यूजर्स को होगा फायदा