Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पसंद नहीं है Apple की Siri? जल्द हो सकता है ये बड़ा बदलाव, साइड बटन में मिलेगी खास सुविधा

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 01:19 PM (IST)

    एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। अब यूजर्स सिरी की जगह थर्ड-पार्टी वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। नए iOS अपडेट में यह सुविधा मिलेगी। फिलहाल यह फीचर केवल जापान के यूजर्स के लिए है। एप्पल सिरी को अपग्रेड करने के लिए गूगल के Gemini मॉडल का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है।

    Hero Image

    पसंद नहीं है Apple की Siri? जल्द हो सकता है ये बड़ा बदलाव, साइड बटन में मिलेगी खास सुविधा 


    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में AI वॉयस असिस्टेंट्स जैसे गूगल का Gemini और OpenAI का ChatGPT काफी ज्यादा फास्ट और एडवांस हो गया है, लेकिन Apple का Siri इस दौड़ में अभी भी काफी पीछे दिखाई दे रहा है। इसी बीच एप्पल अब iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रहा है। जी हां, कंपनी जल्द ही यूजर्स को एक खास सुविधा देने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए iOS अपडेट में मिला कमाल का फीचर

    दरअसल एप्पल ने अपने डेवलपर डॉक्यूमेंटेशन में कंफर्म किया है कि iPhone यूजर्स जल्द ही Siri की जगह थर्ड-पार्टी वॉयस असिस्टेंट यूज कर पाएंगे। यूजर्स iPhone के साइड बटन का इस्तेमाल करके सीधे किसी भी थर्ड-पार्टी वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकेंगे। हालांकि ये सुविधा डेवलपर्स के ऐप अपडेट करने पर ही सही से काम करेगी।

    इन यूजर्स को मिला फीचर

    फिलहाल ये फीचर दुनिया के बाकी देशों के लिए पेश नहीं किया गया है बल्कि कंपनी ने साफ किया है कि ये ऑप्शन केवल जापान के यूजर्स को मिलेगा। इसके लिए यूजर्स का Apple Account रीजन जापान पर सेट होना जरूरी है और डिवाइस भी जापान में ही होना जरूरी है।

    रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि Apple ने ये कदम जापान की Mobile Software Competition Act Guidelines के तहत लिया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी ये बदलाव स्थानीय नियमों का पालन करने के लिए कर रही है। ये किसी ग्लोबल पॉलिसी बदलाव के तौर पर नहीं है।

    कैसे Google Gemini के साथ Siri होगा अपग्रेड

    ऐसे में दुनिया भर के यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि Apple Siri को बड़ा अपग्रेड देने की प्लानिंग पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि Apple अगले साल Siri के लिए Google के Gemini मॉडल का इस्तेमाल करने के लिए करीब 1 बिलियन डॉलर का पेमेंट करेगा।

    यह भी पढ़ें- नए वाले iPhone 17 और iPhone 16 पर डिस्काउंट: अभी कौन-सा खरीदें? दूर करें कंफ्यूज