Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ने iOS 14.8 और iPadOS 14.8 अपडेट किया रिलीज, पहली की तुलना में अब ज्यादा सुरक्षित रहेगा यूजर्स का निजी डेटा

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 10:41 AM (IST)

    Apple ने iOS 14.8 सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट के जरिए कोर-ग्राफिक्स में आए बग को हटाया गया है। साथ ही कई सिक्योरिटी फीचर में सुधार किया गया है। इसके अलावा आईपैड यूजर्स के लिए भी iPadOS 14.8 भी जारी किया गया है।

    Hero Image
    iPhone 13 की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

    नई दिल्ली, IANS। अमेरिकन टेक कंपनी ऐप्पल (Apple) ने आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए iOS 14.8 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत कोर-ग्राफिक्स और वेबकिट में आए बग को खत्म किया गया है। इसके अलावा अपडेट में कई सिक्योरिटी फीचर को सुधारा गया है। इसके अलावा आईपैड (iPad) यूजर्स के लिए भी iPadOS 14.8 का अपडेट रिलीज किया गया है। बता दें कि यह जानकारी Mac Rumors की रिपोर्ट से मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटेस्ट अपडेट को ऐसे करें डाउनलोड

    • आईफोन के लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं
    • आपको यहां General का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
    • अब आपको यहां सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलेगा
    • यहां से आप नए अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं

    Apple वॉच के लिए रिलीज हुआ नया अपडेट

    आईफोन और आईपैड के साथ-साथ ऐप्पल वॉच के लिए भी watchOS 7.6.2 अपडेट जारी किया गया है। इस अपडेट में यूजर्स को सिक्योरिटी फीचर मिलेंगे। कंपनी का मानना है कि इन नए अपडेट से यूजर का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

    IOS 15

    ऐप्पल ने अभी तक IOS 15 सॉफ्टवेयर की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि आईओएस 15 को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

    iPhone 13 सीरीज

    आज यानी 14 सिंतबर को आईफोन 13 सीरीज लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 pro max) को उतारा जाएगा। इन सभी मॉडल में एचडी डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। जबकि आईफोन 13 और 13 मिनी में वाइड एंगल लेंस दिए जाने की उम्मीद है।

    आईफोन 13 सीरीज के अलावा ऐप्पल वॉच 7 सीरीज और एयरपॉड्स 3 को पेश किया जा सकता है। ऐप्पल वॉच 7 सीरीज की बात करें तो इसमें फ्लैट डिस्प्ले के साथ दमदार बैटरी दी जा सकती है। जबकि एयरपॉड्स 3 के साथ वायरलेस चार्जिंग केस मिल सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner