Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद खास है Apple का USB-C Woven चार्जिंग केबल, चंद मिनट में चार्ज कर सकेंगे iPhone 15

    बीते मंगलवार को एपल ने अपने iPhone 15 इवेंट के बाद Apple ने कुछ संबंधित एक्सेसरीज पेश की। नई एक्सेसरीज में USB-C से लाइटनिंग एडाप्टर और एक-मीटर थंडरबोल्ट 4 प्रो केबल शामिल हैं। iPhone 15 मॉडल iPad और Mac को चार्ज करने के लिए कंपनी ने एक नया 60W 1-मीटर USB-C चार्ज केबल (1577 रुपये) और एक 240W 2-मीटर USB-C चार्ज केबल (2408 रुपये ) पेश किया है।

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 15 Sep 2023 01:45 PM (IST)
    Hero Image
    एपल ने अपने iPhone 15 इवेंट के बाद , Apple ने कुछ संबंधित एक्सेसरीज पेश की।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। 12 सितंबर को एपल ने लाइव इवेंट में सबसे पहले अपनी लेटेस्ट Apple Watch Series 9 से पर्दा उठाया। इसके अलावा कंपनी ने इवेंट में Apple Watch Ultra 2 और Apple Watch SE को पेश किया। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईफोन 15 सीरीज से भी पर्दा हट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए आईफोन 15 को चार नए कलर ऑप्शन और डायनमिक आइलैंड के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने iPhone 15 के साथ 48MP का कैमरा और 28mm फोकल लेंथ और 12 MP टेलीफोटो कैमरा पेश किया है। इसके अलावा इवेंट में एपल ने कुछ एक्सेसरीज भी पेश की है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।

    USB-C और थंडरबोल्ट 4 प्रो केबल हुआ पेश

    बीते मंगलवार को एपल ने अपने iPhone 15 इवेंट के बाद , Apple ने कुछ संबंधित एक्सेसरीज पेश की। नई एक्सेसरीज में USB-C से लाइटनिंग एडाप्टर और एक-मीटर थंडरबोल्ट 4 प्रो केबल शामिल हैं। iPhone 15 मॉडल, iPad और Mac को चार्ज करने के लिए कंपनी ने एक नया 60W 1-मीटर USB-C चार्ज केबल (1577 रुपये) और एक 240W 2-मीटर USB-C चार्ज केबल (2408 रुपये ) पेश किया है।

    ये भी पढ़ें: iPhone 15 Price: 48MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ आईफोन 15, मिलेंगे चार नए कलर ऑप्शन; बैटरी लाइफ होगी दमदार

    USB-C लाइटनिंग केबल की खासियत

    एपल का यूएसबी-सी कनेक्टर के साथ नए चार्ज केबल फास्ट चार्जिंग सिंकिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए डिजाइन किया गया है। यह 240 वॉट तक की चार्जिंग को सपोर्ट करता है और यूएसबी 2 दरों पर डेटा ट्रांसफर करता है। iPhone 15 मॉडल और Apple के नए iPad और Mac को चार्ज करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप फास्ट चार्जिंग स्पीड चाहते हैं तो USB-C पावर एडाप्टर को लेना जरूरी है।

    ये भी पढ़ें: दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max, जानें कीमत और खूबियां

    नए USB-C लाइटनिंग केबल की खूबियां

    नए स्टैंडर्ड iPhone 15 और iPhone 15 Plus USB-C पोर्ट से लैस हैं, केबल पर डेटा ट्रांसफर 480 एमबीपीएस तक की USB 2.0 स्पीड तक सीमित है, जो पिछले iPhone पर लाइटनिंग पोर्ट के बराबर है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max भी USB-C पोर्ट से लैस हैं, लेकिन वे डिवाइस एक केबल पर 10 Gbps तक की USB 3 डेटा ट्रांसफर स्पीड सपोर्ट करते हैं। इस कारण से, Apple ने अपने पहले से मौजूद थंडरबोल्ट 4 प्रो केबल को एक मीटर के छोटे साइज में $69 में उपलब्ध है।