भारत में नए रिटेल स्टोर्स खोलने की तैयारी में है Apple, जानें टिम कुक ने क्या कहा?
Apple भारत में अपने रिटेल स्टोर्स का विस्तार करने जा रहा है। CEO Tim Cook ने हालिया अर्निंग कॉल में बताया कि कंपनी साल के अंत तक भारत के कई नए शहरों में Apple Store खोलेगी। इससे ग्राहकों को iPhone iPad Mac जैसे प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन एक्सपीरियंस करने का ज्यादा मौका मिलेगा। इस कदम से भारत में Apple की मौजूदगी और मजबूत होगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple इस साल के अंत तक भारत में अपने रिटेल स्टोर्स का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के हालिया अर्निंग कॉल के दौरान CEO Tim Cook ने इस बात की पुष्टि की। ये कदम Apple के सबसे तेजी से बढ़ते मार्केट्स में से एक भारत में उसकी स्थिति को और मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा है, ताकि ग्राहक इसके सभी प्रोडक्ट्स को फिजिकल स्टोर्स में जाकर एक्सपीरियंस कर सकें।
नए Apple स्टोर्स जल्द ही भारत में खुलने वाले हैं
गुरुवार को हुई अर्निंग कॉल में Apple के CEO Tim Cook ने बताया कि कंपनी साल के अंत तक भारत समेत कुछ नए लोकेशन्स पर और रिटेल स्टोर्स खोलने की प्लानिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि उभरते हुए मार्केट्स में Apple को अब भी नए कस्टमर्स तक पहुंचने और उनसे जुड़ने के मौके दिख रहे हैं, जिनमें रिटेल प्रेजेंस अहम रोल निभा रही है।
Tim Cook ने कहा, 'हमने हाल ही में सऊदी अरब में Apple Store ऑनलाइन लॉन्च किया है और हम UAE और भारत में इस साल के आखिर तक नए स्टोर्स खोलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हमें जापान के ओसाका शहर के सेंटर में एक नए स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करते हुए भी खुशी हुई।'
हालांकि, Cook ने भारत में खुलने वाले नए Apple स्टोर्स की सही तारीख, लोकेशन या और कोई डिटेल नहीं दी। लेकिन मई में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple भारत में चार नए रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है। इनमें मुंबई के बोरीवली स्थित Sky City Mall और बेंगलुरु के येलहंका में Phoenix Mall of Asia शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी इन स्टोर्स के लिए पिछले कुछ महीनों से स्टाफ की भर्ती कर रही है। बाकी दो संभावित लोकेशन पुणे के Kopa Mall और नोएडा के DLF Mall of India हो सकते हैं।
इस विस्तार से Apple को भारत जैसे बड़े मार्केट में अपनी पकड़ और मज़बूत करने में मदद मिलेगी। नए स्टोर्स के जरिए ज्यादा ग्राहक iPhone, iPad, Mac, और Apple Watch जैसे डिवाइसेज को डायरेक्ट एक्सपीरियंस कर पाएंगे। Apple ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर 2023 में मुंबई (Apple BKC) में और दूसरा दिल्ली (Apple Saket) में खोला था। कंपनी ने पिछले महीने सऊदी अरब में ऑनलाइन स्टोर और ऐप लॉन्च करके वहां भी रिटेल प्रेजेंस की शुरुआत की।
गौरतलब है कि इस साल की तीसरी तिमाही में Apple ने $94.04 बिलियन (लगभग ₹8.22 लाख करोड़) का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में करीब 10% ज्यादा है। iPhone की बिक्री में जून तिमाही में साल-दर-साल 13% की तेज ग्रोथ देखी गई। वहीं, Mac की सेल्स में 15% और सब्सक्रिप्शन सेगमेंट में 13% की ग्रोथ दर्ज हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।