Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple के दमदार लैपटॉप पर 17 हजार का डिस्काउंट, जानें कहां मिल रही है ये Deal

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:04 AM (IST)

    एप्पल के लेटेस्ट M4 मैकबुक एयर पर विजय सेल्स 17900 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो पतला पोर्टेबल और शक्तिशाली लैपटॉप चाहते हैं। 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस लैपटॉप को 99900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी यह काफी सस्ता मिल रहा है।

    Hero Image
    Apple के दमदार लैपटॉप पर 17 हजार का डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी टाइम से नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं? तो Apple के लेटेस्ट M4 MacBook Air को खरीदने का ये शानदार मौका है जो इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। अभी आप इस लैपटॉप को विजय सेल्स पर 17,900 रुपये से भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह लैपटॉप उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो एक अल्ट्रा-थिन, अल्ट्रा-पोर्टेबल और पावरफुल परफॉरमेंस देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहे आप कोई डेली वर्क के लिए लैपटॉप ढूंढ रहे हो या फोटो एडिटिंग, गेमिंग या वीडियो रेंडरिंग के लिए डिवाइस ढूंढ रहे हों, M4 MacBook Air आपके लिए एक बेस्ट लैपटॉप हो सकता है। बता दें कि M4 MacBook Air को 16GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अभी आप इसे काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए इस डील पर एक नजर डालते हैं...

    M4 MacBook Air पर डिस्काउंट ऑफर

    एप्पल का M4 वाला 13-इंच MacBook Air इस वक्त बिना किसी ऑफर के विजय सेल्स पर 91,990 रुपये में मिल रहा है, यानी आप इस लैपटॉप पर इसके लॉन्च प्राइस से 7,910 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके अलावा आप आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे कीमत घटकर 81,990 रुपये रह जाती है।

    यानी लैपटॉप पर आप 17 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस लैपटॉप को 13,665 रुपये पर मंथ से शुरू होने वाली 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

    M4 MacBook Air के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस 13 इंच स्क्रीन साइज में आने वाले MacBook Air में आपको एल्युमीनियम यूनिबॉडी डिजाइन मिलता है। साथ ही इसमें आपको लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिल रहा है, जो 500 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर कर रहा है। लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा मौजूद है जो फ्रेम को अपने आप एडजस्ट कर सकता है। लैपटॉप से आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं।

    इस दमदार लैपटॉप में आपको Siri अपडेट भी मितला है, जिससे यूजर्स आसानी से वॉइस और टेक्स्ट कमांड के बीच स्विच कर सकते हैं। इतना ही नहीं लैपटॉप Siri और राइटिंग टूल्स में ChatGPT का इस्तेमाल करके बेहतर रिजल्ट देता है। कंपनी का कहना है कि लैपटॉप में आपको 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Apple लॉन्च करेगा सस्ता MacBook, iPhone 16 से भी कम होगी नए लैपटॉप की कीमत