Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Let Loose Event: एपल ने किया अपने स्पेशल इवेंट को लेकर एलान, इस दिन होगा लाइव

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 10:10 AM (IST)

    एपल ने अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल इवेंट जिसे कि लेट लूज (Apple Let Loose Event) टाइटल नाम दिया गया है को लेकर एलान किया है। इस स्पेशल इवेंट को कंपनी ने अगले महीने के लिए शेड्यूल किया है। इवेंट एपल की ऑफिशियल वेबसाइट apple.com Apple TV और YouTube पर ऑनलाइन होगा। यह स्पेशल एपल इवेंट 7 मई को होने जा रहा है।

    Hero Image
    Apple Let Loose Event: एपल ने किया अपने स्पेशल इवेंट को लेकर एलान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल इवेंट का एलान किया है। कंपनी ने इस इवेंट को Apple Let Loose Event टाइटल नाम दिया है। इस इवेंट को कंपनी ने अगले महीने के लिए शेड्यूल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इवेंट एपल की ऑफिशियल वेबसाइट apple.com, Apple TV और YouTube पर ऑनलाइन होगा। यह स्पेशल एपल इवेंट 7 मई को होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार (Let Loose Event) शाम साढ़े सात बजे (7:30 PM IST) लाइव होगा।

    Apple Let Loose Event में क्या होगा खास

    माना जा रहा है कि एपल अपने इस खास इवेंट में आईपैड और नई एक्सेसरीज को पेश कर सकती है। कंपनी ने इस इवेंट को लेकर एक खास लोगो भी शेयर किया है।

    Apple Let Loose Event का लोगो रंगीन कलर (colourful Apple logo) में नजर आ रहा है। लोगो में एक पेंसिल और कलर नजर आ रहे हैं। लोगो से माना जा रहा है कि कंपनी नई एपल पेंसिल (new Apple Pencil) ला रही है।

    ये भी पढ़ेंः iPhone 15 में न हो सका जो बदलाव अपकमिंग आईफोन में आएगा नजर, Apple कर रहा बड़ी तैयारी

    एपल ला सकता है नए आईपैड

    Apple Let Loose Event में कंपनी दो नए आईपैड मॉडल iPad Pro और iPad Air को पेश कर सकती है। दोनों ही एपल आईपैड डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड के साथ लाए जा सकते हैं।

    Apple iPad Pro

    iPad Pro की बात करें तो यह आईपैड दो साइज 11.1 inches और 12.9 inches में लाए जाने की उम्मीद है। इस आईपैड को कंपनी M3 चिप, रिडिजाइन रियर कैमरा बंप के साथ पेश कर सकती है।

    इसके अलावा, डिवाइस को MagSafe wireless charging की सुविधा के साथ लाया जा सकता है। नया आईपैड के लिए बड़े ट्रैकपैड के साथ नए मैजिक कीबोर्ड को भी लाया जा सकता है।

    Apple iPad Air

    वहीं दूसरी ओर, iPad Air को भी दो साइज 10.9 inches और 12.9 inches में लाया जा सकता है। इस आईपैड को कंपनी M2 चिप के साथ फीचर कर सकती है।

    इसके अलावा, आईपैड लैंडस्कैप-ऑरिएंटेटेड फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा सकता है। यह आईपैड अपकमिंग iPad Pro जैसा ही हो सकता है।