Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Homepod खोज निकालेगा आपका एप्पल मिसिंग डिवाइस! साथ में मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 01:26 PM (IST)

    प्रीमियम टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने अपने स्मार्ट स्पीकर HomePod को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्ट डिवाइस में कई खास तरह के फीचर्स जोड़े हैं. Apple का दावा है कि नया HomePod बेहतर साउंड इफैक्ट के साथ लाया गया है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Apple Launched New HomePod Here Are Top Features Listed, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एप्पल ने अपने यूजर्स को स्मार्ट स्पीकर HomePod का तोहफा दे दिया है। कंपनी ने अपने HomePod को लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी एप्पल के इस स्मार्ट गैजेट को खरीदने का मन बना रहे तों ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आर्टिकल में आपको एप्पल के स्मार्ट स्पीकर HomePod की कुछ खास बातें यानि टॉप फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए फटाफट जान लेते हैं प्रीमियम कंपनी एप्पल इस बार अपने इस स्मार्ट गैजेट में क्या खास पेश कर रही है-

    Advanced audio features के साथ पेश HomePod

    Apple के न्यूली लॉन्च्ड HomePod को Advanced audio features के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अपनी Apple Watch Series 7 में इस्तेमाल की गई S7 chip को सॉफ्टवेयर और सिस्टम सेंसिग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि नया HomePod पुराने HomePod से ज्यादा बेहतर साउंड इफैक्ट के साथ लाया गया है।

    HomePod में मिलता है room sensing technology फीचर

    नए HomePod को कंपनी ने रूम सेंसिग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। यह साउंड को आसपास के वातावरण के हिसाब से मैनेज करता है, जिससे वातावरण के अनुकूल साउंड जनरेट हो पाती है।

    खोए हुए एप्पल डिवाइस को भी खोजेगा HomePod

    एप्पल के इस नए HomePod में एक खास तरह का फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से यूजर अपने दूसरे मिसिंग एप्पल डिवाइस को भी खोज सकते हैं। HomePod के खास फीचर की मदद से खोए हुए एप्पल डिवाइस में साउंड प्ले करने की सुविधा मिलती है।

    Temperature and humidity sensor से लैस है HomePod

    कंपनी ने HomePod को खास बनाते हुए इसमें Temperature and humidity sensor फीचर जोड़ा है। HomePod के खास फीचर की मदद से इन डोर एन्वायरन्मेंट को जांचा जाता है। डिवाइस में टेम्प्रेचर मेंटेन होने पर फैन को ऑटोमेटिकली बंद करने की सुविधा भी मिलती है।

    ये भी पढ़ेंः

    आखिर क्यों हवाई सफर के समय ऑन करना पड़ता है Airplane mode? कैसे करता है काम

    Jio ने 2.5GB डेटा वाले 2 नए प्लांस पेश किए, जानिए इनकी कीमत और अन्य फीचर्स