Apple Homepod खोज निकालेगा आपका एप्पल मिसिंग डिवाइस! साथ में मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स
प्रीमियम टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने अपने स्मार्ट स्पीकर HomePod को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्ट डिवाइस में कई खास तरह के फीचर्स जोड़े हैं. Apple का दावा है कि नया HomePod बेहतर साउंड इफैक्ट के साथ लाया गया है। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एप्पल ने अपने यूजर्स को स्मार्ट स्पीकर HomePod का तोहफा दे दिया है। कंपनी ने अपने HomePod को लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी एप्पल के इस स्मार्ट गैजेट को खरीदने का मन बना रहे तों ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।
इस आर्टिकल में आपको एप्पल के स्मार्ट स्पीकर HomePod की कुछ खास बातें यानि टॉप फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए फटाफट जान लेते हैं प्रीमियम कंपनी एप्पल इस बार अपने इस स्मार्ट गैजेट में क्या खास पेश कर रही है-
Advanced audio features के साथ पेश HomePod
Apple के न्यूली लॉन्च्ड HomePod को Advanced audio features के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अपनी Apple Watch Series 7 में इस्तेमाल की गई S7 chip को सॉफ्टवेयर और सिस्टम सेंसिग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि नया HomePod पुराने HomePod से ज्यादा बेहतर साउंड इफैक्ट के साथ लाया गया है।
HomePod में मिलता है room sensing technology फीचर
नए HomePod को कंपनी ने रूम सेंसिग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। यह साउंड को आसपास के वातावरण के हिसाब से मैनेज करता है, जिससे वातावरण के अनुकूल साउंड जनरेट हो पाती है।
खोए हुए एप्पल डिवाइस को भी खोजेगा HomePod
एप्पल के इस नए HomePod में एक खास तरह का फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से यूजर अपने दूसरे मिसिंग एप्पल डिवाइस को भी खोज सकते हैं। HomePod के खास फीचर की मदद से खोए हुए एप्पल डिवाइस में साउंड प्ले करने की सुविधा मिलती है।
Temperature and humidity sensor से लैस है HomePod
कंपनी ने HomePod को खास बनाते हुए इसमें Temperature and humidity sensor फीचर जोड़ा है। HomePod के खास फीचर की मदद से इन डोर एन्वायरन्मेंट को जांचा जाता है। डिवाइस में टेम्प्रेचर मेंटेन होने पर फैन को ऑटोमेटिकली बंद करने की सुविधा भी मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।