Apple AirPods Pro केस मे मिल सकता है टच स्क्रीन डिस्प्ले, ये फीचर भी होंगे शामिल

नया पेटेंट डिजाइन AirPods केस को मिनी टच डिस्प्ले में बदलकर यूजर के अनुभव को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार Apple ने सितंबर 2022 में पेटेंट फाइल किया था और इसे इस सप्ताह अमेरिकी पेटेंट कार्यालय द्वारा प्रकाशित किया गया था। (जागरण )