Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 से ज्यादा देशों से जुटाए जाते हैं पुर्जे, तब जाकर तैयार होता है आपका Apple iPhone

    Updated: Mon, 09 Sep 2024 09:49 AM (IST)

    अगर आप भी नए आईफोन को लेकर इंतजार करने वालों में शामिल हैं तो एपल से जुड़ी यह रोचक जानकारी भी आपको पसंद आएगी। क्या आप जानते हैं एपल आईफोन को तैयार करने में एक नहीं बल्कि कई देशों की मदद ली जाती है। जी हां एपल आईफोन के पार्ट्स 5 से ज्यादा देशों से जुटाए जाते हैं। तब जाकर यह आईफोन आपके हाथ में तैयार रूप में मिलता है।

    Hero Image
    5 से ज्यादा देशों से जुटाए जाते हैं पुर्जे, तब जाकर तैयार होता है आपका आईफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज एपल दुनियाभर में मौजूद अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए आईफोन लॉन्च करेगा। कंपनी का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे लाइव होगा। अगर आप भी नए आईफोन को लेकर इंतजार करने वालों में शामिल हैं तो एपल से जुड़ी यह रोचक जानकारी भी आपको पसंद आएगी। क्या आप जानते हैं एपल आईफोन को तैयार करने में एक नहीं, बल्कि कई देशों की मदद ली जाती है। जी हां, एपल आईफोन के पार्ट्स 5 से ज्यादा देशों से जुटाए जाते हैं। तब जाकर यह आईफोन आपके हाथ में तैयार रूप में मिलता है। इस आर्टकिल में एपल आईफोन के अलग-अलग पार्ट्स को किन-किन देशों से मंगवाया जाता है, की ही जानकारी दे रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में होता डिजाइन-इंजीनियरिंग से जुड़ा काम

    एपल आईफोन के डिजाइन और इंजीनियरिंग से जुड़ा काम एपल के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर में होता है।

    आईफोन डिस्प्ले और मेमोरी को लेकर सैमसंग की भागीदारी

    • आईफोन के डिस्प्ले को तैयार करने में साउथ कोरियाई कंपनियों सैमसंग और एलजी की भागीदारी रहती है।
    • आईफोन के मेमोरी पार्ट की बात आती है तो जापान बेस्ड कंपनी तोशिबा और साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग की मदद ली जाती है।

    आईफोन की मजबूती में ताइवा-जापान का रहता है हाथ

    आईफोन की मजबूती के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास को अमेरिका, ताइवान और जापान स्थित कोर्निंग फैक्ट्री में तैयार किया जाता है।

    आईफोन बैटरी को लेकर सैमसंग की ली जाती है मदद

    आईफोन के सबसे जरूरी पार्ट बैटरी की बारी आती है तो साउथ कोरिया और चीन का नाम सामने आता है। कंपनी बैटरी पार्ट के लिए सैमसंग और सनवोडा इलेक्ट्रिक की मदद लेती है।

    आईफोन कैमरा को लेकर सोनी कंपनी की भागीदारी

    आईफोन के बैटरी जितने ही जरूरी पार्ट कैमरे को लेकर सोनी कंपनी का नाम सामने आता है। जापान स्थित सोनी का आईफोन कैमरा को लेकर बड़ा रोल रहता है।

    ये भी पढ़ेंः Apple Event 2024: iPhone 16 Series को लेकर बस चंद घंटों का रह गया इंतजार! एपल इवेंट ऐसे देख सकेंगे LIVE

    आईफोन चिपसेट और सेमीकंडक्टर जापान से होते हैं तैयार

    एपल आईफोन के प्रोसेसर चिपसेट को लेकर क्वालकम का नाम आगे आता है। इसके अलावा, कंपनी वाई-फाई मॉड्यूल के लिए जापान बेस्ड मुराता और कम्पास के लिए भी जापान बेस्ड एकएम सेमीकंडक्टर कंपनी की मदद लेती है।