Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Apple का मुड़ने वाला iPhone कब होगा लॉन्च? कीमत और फीचर्स को लेकर खुलासा

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 10:17 AM (IST)

    एप्पल जल्द ही आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करेगा लेकिन 2026 में आईफोन फोल्ड भी लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 2026 की दूसरी छमाही में आ सकता है और इसकी कीमत 2000 डॉलर से ऊपर हो सकती है। इसमें 5000 से 5500mAh की बैटरी और OLED डिस्प्ले होने की संभावना है। कंपनी फोल्डेबल को प्रीमियम लुक देने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    Apple का मुड़ने वाला iPhone कब होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल जल्द ही अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है लेकिन अगला साल सभी Apple फंस के लिए और भी ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि अगले साल टेक दिग्गज Apple iPhone Fold को लॉन्च कर सकता है। पिछले कुछ दिनों में इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। वहीं, अब कुछ नई रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं, जिससे पता चलता है कि आने वाले फोल्डेबल में क्या कुछ देखने को मिल सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPhone Fold कब तक होगा लॉन्च?

    हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एप्पल अपने Fold iPhone को 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकता है। इसे देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि यह डिवाइस 2026 के रेगुलर सितंबर इवेंट में iPhone 18 सीरीज के साथ लॉन्च हो सकता है।

    Apple iPhone Fold की कितनी होगी कीमत

    ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट में कीमत को लेकर भी खुलासा किया गया है, जिससे पता चलता है कि ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत 2,000 डॉलर से ऊपर हो सकती है। हालांकि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1 लाख 75 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

    Apple iPhone Fold में क्या-क्या होगा खास?

    Apple iPhone Fold से जुड़ी हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि इसमें अब तक किसी भी iPhone में देखी गई सबसे बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। Wccftech की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फोल्ड फोन 5000 से 5500mAh की बैटरी ऑफर कर सकता है।

    बड़ी डिस्प्ले होने की वजह से कंपनी इसमें बड़ी बैटरी दे सकती है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्य फ्लैगशिप iPhones की तरह इस फोल्ड डिवाइस में भी OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

    कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि एप्पल इस बार कोई नया इनोवेशन नहीं ला रहा है। उसकी जगह कंपनी फोल्डेबल को प्रीमियम लुक देने की कोशिश कर सकती है।

    हालिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि Apple पहले से ही बड़े कवर डिस्प्ले के साथ यूजर्स को बिना क्रीज वाला एक्सपीरियंस देने की तैयारी में है। डिवाइस एक्सटर्नल डिस्प्ले लगभग 5.5 इंच और इंटरनल डिस्प्ले 7.7 इंच का हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- iPhone Flip और iPad के साल 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद, फोल्डेबल सेगमेंट में पहचान बनाने की कोशिश में एपल