Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ती कीमत में लॉन्च होगा iPhone 17 Air, अगले साल आने की उम्मीद, मिलेगी A19 चिप

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 09:16 AM (IST)

    आने वाला iPhone प्रो फीचर्स से लैस हो सकता है। इसमें सिंपलीफाइड कैमरा सिस्टम होगा। iPhone 17 Air में एल्युमिनियम बॉडी हो सकती है। डिवाइस टाइटेनियम प्रो मॉडल की तुलना में हल्के डिजाइन के साथ एंट्री लेगा। आईफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले होने की बात कही गई है। एपल इसमें 3nm वाले A19 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है। प्रोसेसर को 8GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।

    Hero Image
    आईफोन 17 एयर अगले साल लॉन्च हो सकता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने कथित तौर पर अपनी iPhone 17 सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। इस बार सीरीज में कंपनी iPhone 17 Air मॉडल को शामिल करने जा रही है। यह मौजूदा प्लस वेरिएंट की जगह लेगा। इसके बारे में तमाम रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। एक लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 17 एयर की कीमत अन्य मॉडल की तुलना में कम हो सकती है। यह अल्ट्रा थिन डिजाइन के साथ आएगा। इसके बारे में कौन-सी खूबियों की डिटेल मिल चुकी है। आइए, जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपकमिंग आईफोन एयर 17 के बारे में कोई स्पेसिफिक डिटेल नहीं मिली है, लेकिन यह आईफोन 16 की तुलना में काफी स्लिम हो सकता है। कहा यह भी कहा गया कि एयर मॉडल अब तक का सबसे थिन मॉडल होगा, जो इसे बाकी आईफोन से अलग बनाएगा। 

    iPhone 17 Air एक्सपेक्टेड स्पेक्स

    रिपोर्ट के अनुसार, आने वाला iPhone प्रो फीचर्स से लैस हो सकता है। इसमें सिंपलीफाइड कैमरा सिस्टम होगा। iPhone 17 Air में एल्युमिनियम बॉडी हो सकती है। डिवाइस टाइटेनियम प्रो मॉडल की तुलना में हल्के डिजाइन के साथ एंट्री लेगा। आईफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले होने की बात कही गई है। एपल इसमें 3nm वाले A19 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है। प्रोसेसर को 8GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।

    कैमरा सेटअप

    iPhone 17 Air में पीछे की तरफ एक ही कैमरा होने की उम्मीद है। इसमें 48MP सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 24MP कैमरा हो सकता है। फोन में फेस आईडी सपोर्ट दिए जाने की बात कही गई है।

    Apple iPhone 17 Air लॉन्च

    आईफोन एयर 17 कीमत Pro लाइनअप से कम होगी, इसकी कीमत अमेरिका में $999 से शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन कहा गया है कि एपल सितंबर 2025 में iPhone 17 Air लॉन्च कर सकता है।

    फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करेगा एपल

    रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से एक डिवाइस 19 इंच के फोल्डेबल डिस्प्ले वाला मैकबुक हो सकता है, जबकि दूसरा फोल्डेबल iPhone हो सकता है, जिसमें अंदर की ओर खुलने वाला डिस्प्ले होगा। अफवाह है कि एपल 2026 या 2027 में फोल्डेबल iPhone लॉन्च करेगा, जबकि फोल्डेबल स्क्रीन वाला मैकबुक बाद में लॉन्च हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- HMD का नया स्मार्टफोन, AI कैमरा और 5000 mAh की बैटरी से लैस; कितनी है कीमत