Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung, Xiaomi नहीं, इस फोन के पीछे दीवाने हैं लोग, दुनियाभर में हुई सबसे ज्यादा बिक्री

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 02:58 PM (IST)

    काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार ग्राहक iPhone 15 को खरीदने में खूब दिलचस्पी ले रहे हैं। Q3 2024 में ग्लोबली आईफोन 15 को सबसे ज्यादा खरीदा गया है। टॉप 10 सेलिंग स्मार्टफोन में एपल के तीन आईफोन मॉडल शामिल हैं। इसके बाद सैमसंग के फोन शामिल हैं। इस बार S24 भी इस सूची में शामिल हुआ है। इसमें शाओमी का भी एक फोन शामिल है।

    Hero Image
    हाई-एंड स्मार्टफोन के प्रति बढ़ रहे क्रेज का फायदा एपल को हो रहा है

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल के iPhone 15 के प्रति ग्राहकों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। Q3 2024 में वैश्विक स्तर आईफोन 15 को सबसे ज्यादा खरीदा गया है। इसके बाद बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro का स्थान रहा है। इस टाइम पीरियड में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में सैमसंग को चौथा स्थान हासिल हुआ है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, सबसे ज्यादा बिकने वाले पहले टॉप 5 स्मार्टफोन में से 3 एपल के आईफोन हैं। चौथे और पांचवे नंबर सैमसंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 का क्रेज

    हाई-एंड स्मार्टफोन के प्रति बढ़ रहे क्रेज का फायदा एपल को हो रहा है। यूजर्स iPhone 15 के बेस और प्रो वेरिएंट को खरीदना पसंद कर रहे हैं। ध्यान देने वाली बात है कि तीसरी तिमाही में पहली बार Q3 में कुल iPhone बिक्री का आधा हिस्सा प्रो वेरिएंट का है। यानी, इस अवधि में जितने आईफोन बिके उनमें सबसे ज्यादा प्रो वेरिएंट शामिल थे।

    एंट्री लेवल सेगमेंट में सैमसंग की पकड़

    सैमसंग के गैलेक्सी S24 ने लगातार तीसरी तिमाही में Q3 2024 में टॉप 10 में अपना स्थान बनाए रखा है। साथ ही 2018 के बाद से तीसरी तिमाही में पहली बार गैलेक्सी S सीरीज का कोई वेरिएंट टॉप 10 में शामिल हुआ है। सैमसंग की A सीरीज के कई फोन टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

    एंट्री और मिड-प्राइस सेगमेंट में ग्राहक इन्हें खूब तरजीह दे रहे हैं। पिछले साल के Redmi 12C की तरह ही Xiaomi के Redmi 13C ने लगातार दूसरी तिमाही में अपनी जगह बनाए रखी है। ये फोन की कीमत किफायती होने की वजह से हुआ है।

    टॉप 10 सेलिंग स्मार्टफोन

    • iPhone 15
    • iPhone 15 Pro Max
    • iPhone 15 Pro
    • Samsung Galaxy A15 4G
    • Galaxy A15 5G
    • Galaxy A35 5G
    • Galaxy A05
    • iPhone 14
    • Redmi 13C 5G
    • Galaxy S24

    AI फीचर्स का हो रहा फायदा

    Apple और Samsung, Apple Intelligence और Galaxy AI के साथ अपनी प्रीमियम पोजिशनिंग को और मजबूत कर रहे हैं, जिससे उन्हें इस रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखने में मदद मिल रही है। दोनों ही स्मार्टफोन ब्रांड्स को एआई पर फोकस करने का फायदा हो रहा है।

    iPhone 15 की खूबियां

    iPhone 15 में 48MP का कैमरा और 28mm फोकल लेंथ और 12 MP टेलीफोटो कैमरा है। इसमें A16 बायोनिक चिप मिलती है। इसमें 5 कोर GPU और 6 core CPU मिलता है।

    यह भी पढ़ें- लॉन्च कन्फर्म! 3 दिसंबर को एंट्री लेगा 6150mAh बैटरी वाला iQOO 13, डिजाइन भी आया सामने