Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPhone 12 का रेंडर हुआ लीक, दिखा नॉचलेस डिस्प्ले और नया डिजाइन

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 26 Mar 2020 04:16 PM (IST)

    Apple एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने इसमें इनोवेटिव कैमरा फीचर और 6.7 इंच डिस्प्ले होने की बात कही थी। अब जो नई लीक सामने आई है उसमें इसके रेंडर को स्पॉट किया गया है।

    Apple iPhone 12 का रेंडर हुआ लीक, दिखा नॉचलेस डिस्प्ले और नया डिजाइन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले कई महीनों से Apple iPhone 12 सीरीज के कई लीक्स सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों भी iPhone 12 या iPhone 2020 के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी सामनी आई थी। Apple एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने इसमें इनोवेटिव कैमरा फीचर और 6.7 इंच डिस्प्ले होने की बात कही थी। अब जो नई लीक सामने आई है, उसमें इसके रेंडर को स्पॉट किया गया है। svetapple.sk वेबसाइट के जरिए इसके रेंडर को शो किया गया है। iPhone 12 के फ्रंट पैनल में नॉच लेस डिस्प्ले देखा जा सकता है। साथ ही, फोन का डिजाइन पूरी तरह से बदला हुआ नजर आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (फोटो साभार- svetapple.sk)

    वेबसाइट द्वारा शेयर की गई तस्वीर और जानकारी के मुताबिक, इसके फ्रंट में नॉच को हटा कर ऊपर बेहद पतला बेजल दिया गया है। इस बेज में ड्यूल फ्रंट कैमरा और Dot प्रोजेक्टर दिया गया है। इसमें 12MP का मेन कैमरा और एक इंफ्रारेड सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के पतले बेजल में स्पीकर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फ्लड इल्युमिनेटर और लाइट सेंसर देखा जा सकता है। साथ ही, इसमें एक माइक्रोफोन भी दिया गया है। हालांकि, फोन के बैक पैनल के डिजाइन को नहीं दिखाया गया है।

    वेबसाइट के मुताबिक, फोन में OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन के साइड बेजल्स पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 11 सीरीज की तरह ही दिया गया है। फोन के राइट पैनल में सिम कार्ड स्लॉट देखा जा सकता है। वहीं, फोन के लेफ्ट पैनल में पावर बटन और वॉल्यूम की देखा जा सकता है। iPhone 12 सीरीज के पिछले दिनों लीक हुई जानकारी के मुताबिक, फोन के बैक में नेक्स्ट जेनरेशन इनोवेटिव सेंसर शिफ्ट इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर दी जा सकती है। फोन को लेटेस्ट iOS 14 के साथ लॉन्च किया जा सकता है और ये LTE और 5G दोनों नेटवर्क सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसे सितंबर 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।