Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPad Pro 2022 के सभी मॉडल में होगा मिनी-LED डिस्प्ले, एनालिस्ट ने किया खुलासा

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jul 2021 08:23 AM (IST)

    Apple iPad Pro 2022 टैबलेट की लॉन्चिंग की चर्चा काफी समय से हो रही है। अब ऐप्पल प्रोडक्ट के एनालिस्ट Ming Chi Kuo ने अपकमिंग डिवाइस iPad Pro 2022 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Apple iPad Pro टैबलेट की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिकन टेक कंपनी ऐप्पल (Apple) ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अपने शानदार प्रोडक्ट की वजह से जानी जाती है। कंपनी ने कुछ समय पहले 12.9 इंच का आईपैड प्रो (iPad Pro) पेश किया था, जिसमें मिनी-LED डिस्प्ले दिया गया था। अब ऐप्पल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming Chi Kuo) ने दावा किया है कि मिनी-LED डिस्प्ले तकनीक का सपोर्ट केवल 12.9 इंच के आईपैड प्रो 2022 (iPad Pro 2022) में ही नहीं बल्कि इसके छोटे मॉडल में भी दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple प्रोडक्ट के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ का कहना है कि ऐप्पल अगले साल से अपने आईपैड प्रो 2022 के सभी मॉडल में मिनी-LED डिस्प्ले तकनीक का सपोर्ट देने की योजना बना रही है। आईपैड प्रो के अलावा मैकबुक प्रो 2022 को भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। वहीं, ऐप्पल की ओर से भी अभी तक आईपैड प्रो 2022 या मैकबुक प्रो की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल लॉन्च होने वाले आईपैड प्रो के सभी मॉडल के रियर पैनल में ग्लास दिया जा सकता है, जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं ये बैक-पैनल रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है।

    बता दें कि ऐप्पल ने अप्रैल आईपैड प्रो (iPad Pro) को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 71,990 रुपये है। इस कीमत में आपको आईपैड प्रो में 11 इंच की स्क्रीन के साथ Thunderbolt और USB4 का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही टैब में एक ऑल न्यू अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो 12MP सेंसर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। वहीं, इस टैब में लेटेस्ट M1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

    नए आईपैड प्रो टैबलेट में सोनी प्लेस्टेशन और माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स जैसे गेमिंग कंसोल का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा टैब में 12.9 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस 100 निट्स और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है।