Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    M1 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ नया iPad Air, भारत में इस दिन से होगा उपलब्ध; जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

    दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने भारत में अपने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इस नए iPad Air में आपको M1 चिपसेट देखने को मिलेगा। ये नया iPad Air बहुत ही बेहतरीन है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन।

    By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2022 11:11 AM (IST)
    Hero Image
    ऐपल का न्यू आईपैड एयर भारतीय बाजार में जल्द होगा लॉन्च pc-apple

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज एप्पल ने एम1 चिप के साथ 8-कोर सीपीयू और 8-कोर जीपीयू के साथ न्यू आईपैड एयर को लॉन्च कर दिया है। एक आईपैड बहुत ही खास है। इसमें आपको पिछले साल लॉन्च हुए iPad Pro मॉडल की चिप देखने को मिलती है। ये ऑनलाइन ऑर्डर के लिए 11 मार्च यानी कि शुक्रवार से उपलब्ध हो जाएगा। वहीं, 18 मार्च से आप इसे स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है न्यू आईपैड एयर की कीमत

    न्यू iPad Air का वाई-फाई मॉडल 54900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल 68900 रुपये से शुरू होते हैं। न्यू iPad Air 64GB और 256GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ आते हैं।

    क्या है इसकी खासियत

    स्टूडेंट हो या कोई प्रोफेशन वर्कर सभी लोग अपने प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। कंटेंट क्रिएटर हो या ग्राफिक्स-इंटेंसिव टाइटल खेलने वाला गेमर यूजर हो सभी को आईपैड एयर का पोर्टेबल डिजाइन और इसका अद्भुत प्रदर्शन पसंद आएगा।

    कैसा है इसका डिस्प्ले?

    इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2360x1640 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 10.9 इंच का एलईडी-बैकलिट लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है और इसमें P3 वाइड-कलर सरगम ​​के साथ-साथ ट्रू टोन व्हाइट बैलेंस सपोर्ट है।

    अन्य स्पेसिफिकेशन

    इसमें आपको M1 चिपसेट मिलता है, जो Apple के कुछ शक्तिशाली लैपटॉप और टॉप-एंड iPad Pro को भी पावर देता है। एम1 चिपसेट में उन्नत मशीन लर्निंग (एमएल) को अनलॉक करने के लिए 8-कोर सीपीयू, 8-कोर जीपीयू और 16-कोर न्यूरल इंजन का फीचर है। नया आईपैड एयर भी टच आईडी सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको पावर और स्टैंडबाय मोड देखने को मिलता है।

    डिवाइस f/1.8 लेंस के साथ 12MP वाइड रियर कैमरा के साथ आता है, जो पिछले मॉडल के समान है। कैमरा फोकस पिक्सल, पैनोरमा (63-मेगापिक्सेल तक) के साथ ऑटोफोकस समेत कई फीचर्स को सपोर्ट करता है।

    इसमें आपको स्मार्ट एचडीआर 3, फोटो जियोटैगिंग, ऑटो इमेज स्टेबिलाइजेशन और बर्स्ट मोड के अलावा 24, 25, 30 और 60fps फ्रेम दर पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। नया iPad Air भी 12MP अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा के साथ आता है। Apple iPad Air पर M1 (2022) के साथ कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई शामिल है। 6, ब्लूटूथ 5, USB-C पोर्ट चार्जिंग, 5G और GPS शामिल हैं।