iOS 26 से कैमरा ऐप में आया बड़ा बग! काम ही नहीं कर रहा 'सबसे स्पेशल' फीचर
एप्पल ने WWDC 2025 में iOS 26 की घोषणा की है जिसका डेवलपर अपडेट जारी हो गया है। इस अपडेट में iPhone को नया रूप दिया गया है लेकिन इसमें कुछ बग्स हैं। कैमरा ऐप में कैमरा बटन के कुछ ऑप्शंस काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि कैमरा बटन वाले iPhone यूजर्स अभी iOS 26 इनस्टॉल न करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों WWDC 2025 इवेंट चल रहा है जिसके पहले ही दिन एप्पल ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए नए iOS की घोषणा कर दी है। पहले दिन का इवेंट खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद एप्पल ने iOS 26 का पहला डेवलपर अपडेट भी ऑफिशियल तौर पर रिलीज किया। इस नए अपडेट ने iPhone को एक ऑल न्यू लुक दिया है और हमने भी आपको हाल ही में इसे इनस्टॉल करने का तरीका बताया था लेकिन यह एक डेवलपर अपडेट है, इसलिए हम भी आपको इसे अभी इनस्टॉल न करें की सलाह देंगे।
हर बार की तरह इस बार भी इस नए अपडेट में अभी कुछ बग्स देखने को मिल रहे हैं। UI में कभी-कभी लैग भी फील हो रहा है। हमने iOS 26 की डीप टेस्टिंग करने के लिए अपने iPhone 16 Pro पर इसे इनस्टॉल किया है ताकि AI फीचर्स की भी टेस्टिंग की जा सके। वैसे तो iOS 7 के बाद देखा जाए तो ये काफी बड़ा अपडेट है जिसने पूरा डिजाइन ही बदल दिया है लेकिन अगर आप अभी इसे इनस्टॉल करने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए।
कैमरा ऐप के नहीं चल रहे कुछ ऑप्शंस
दरअसल, हमें हाल ही में नए iOS 26 का इस्तेमाल करते हुए इसके कैमरा ऐप में एक बग मिला है। अगर आप फोन में कैमरा बटन का इस्तेमाल करते हुए कैमरा को यूज करते हैं तो आपको कुछ ऑप्शंस को एक्सेस करने में दिक्कत आ सकती है। जी हां, जैसा की आप सभी जानते हैं कि iPhone 16 सीरीज पर एक खास कैमरा बटन मौजूद है जिससे फोटो क्लिक करने से लेकर कई तरह की सेटिंग को कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है लेकिन अभी यह बटन सही से काम नहीं कर रहा। बता दें कि कंपनी ने इसे पिछले साल सबसे स्पेशल फीचर बताते हुए इंट्रोड्यूस किया था।
पहले मिलती थी ये सुविधाएं
बता दें कि पहले बटन को हल्का डबल टेप करने पर एक्सपोजर, Depth of field, स्टाइल और टोन को कंट्रोल करने जैसे ऑप्शंस मिलते थे लेकिन अब ये ऑप्शंस ओपन नहीं हो रहे। बटन सिर्फ जूम और फोटो क्लिक करने तक ही सिमित हो गया है। हालांकि यह iOS का अभी बीटा वर्जन है इसलिए फोन में अभी ऐसे बग्स दिखना आम बात है। कंपनी नेक्स्ट अपडेट के साथ इसे फिक्स कर सकती है।
iOS 26 इनस्टॉल करने से बचें
ऐसे में हम भी आपको यही सलाह देंगे कि अगर आप एक कैमरा बटन वाला आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी के लिए iOS 26 इनस्टॉल करने से बचें। इससे आपका कैमरा एक्सपीरियंस खराब हो सकता है। वहीं, अगर आपने iOS 26 इनस्टॉल कर लिया है तो जल्द से जल्द इस बग की रिपोर्ट फीडबैक ऐप के जरिए करें। ताकि एप्पल इसे जल्द से जल्द फिक्स कर सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।