iOS 17: कई नए अपडेट के साथ आएगा Apple का नया आईओएस, Siri से लेकर कार-प्ले तक बदल जाएगी सबकी काया

खबर आ रही है कि एपल अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट लाने पर विचार कर रहा है जिसे iOS 17 नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये अपडेट कई ऐसे फीचर्स लाने वाला है जो लंबे समय से यूजर्स द्वारा मांगे जा रहे हैं। (जागरण फोटो)