Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ID Account Bug: आईडी ब्लॉक कर रहा एपल का ये बग, पासवर्ड रिसेट करने को मजबूर हए यूजर्स

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 10:18 PM (IST)

    Apple यूजर्स को एक परेशानी हो रही है। हाल ही में एक बग के कारण लोगो की एपल आईडी प्रभावित हो रही है और यूजर्स खुद ही अकाउंट से लॉक हो जाते हैं। इसके कारण अपने हर एपल डिवाइस से लॉग ऑउट हो जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए यूजर्स को एपल आईडी पासवर्ड को रीसेट करना पड़ता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Apple ID Account Bug: आईडी ब्लॉक कर रहा एपल का ये बग

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल के भारत के साथ साथ दुनिया भर में लाखों यूजर्स है, जो अलग-अलग डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि एपल डिवाइस को एक्सेस करने के लिए एपल आईडी की जरूरत होती है। मगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की कई रिपोर्टों से पता चला है कि Apple यूजर्स को एक ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जो उनकी Apple ID को प्रभावित करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स को हो रही परेशानी

    इससे वे अपने स्वयं के खातों से लॉक हो जाते हैं। यह समस्या कुछ यूजर को प्रभावित कर रही है। उन्हें एक या अधिक डिवाइस से लॉग आउट किया गया और फिर उन्हें अपनी एपल आईडी पासवर्ड बदलने के लिए कहा गया। वहीं अन्य लोग बग से अप्रभावित है।

    इसके लिए Apple ID पासवर्ड रीसेट करना काम कर रहा है, और प्रभावित यूजर ऐसा करने से उनके अकाउंट तक एक बार फिर एक्सेस मिल जाती है।

    यह भी पढ़ें - Smartphone Tips: स्मार्टफोन हो रहा है ओवरहीट तो तुरंत बंद कर दें ये काम, हजारों के नुकसान से बच जाएंगे आप

    Apple ID पासवर्ड रीसेट बग

    9to5Mac ने Apple ID पासवर्ड रीसेट बग की रिपोर्ट की । इससे कई यूजर्स प्रभावित हुए है और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बग का विवरण भी पोस्ट किया है।

    डेवलपर डेव वुड ने मास्टोडॉन पोस्ट में कहा कि उन्हें सतर्क किया गया था कि उनकी एपल आईडी भी इसी तरह लॉक हो गई थी।

    डेवलपर डेव वुड ने मास्टोडॉन पोस्ट में कहा कि उन्हें सतर्क किया गया था कि उनकी एपल आईडी भी इसी तरह लॉक हो गई थी।

    उन्होंने अकाउंट को 'सुरक्षा कारणों से' लॉक कर दिया गया था ऐसा एक मैसेज पॉप अप होता है। इसके बाद दो विकल्पों आते है, जिसमें खाता अनलॉक करें और रद्द करें दिखाई देता है।

    इसके बाद उन्हें एक घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा गया. क्योंकि उनके फोन पर एपल का नया स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर सक्षम था।

    कई अन्य उपयोगकर्ताओं ने भी थ्रेड्स, एक्स और मास्टोडॉन पर अपने अनुभव साझा किए हैं।

    यह भी पढ़ें - Spyware: फोन में इंस्टॉल ऐप्स आपकी जासूसी तो नहीं कर रही, इन बातों का रखिए ध्यान