Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 में लॉन्च हो सकता है 7-इंच डिस्प्ले वाला एपल होमपॉड, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 08:31 PM (IST)

    Apple के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming Chi Kuo) के अनुसार Tianma Apple के री-डिजाइन किए गए HomePod के लिए विशेष पैनल आपूर्तिकर्ता होगा जिसमें 7-इंच का पैनल होगा और 2024 की पहली छमाही में इसे लॉन्च होने की संभावना है।

    Hero Image
    Apple HomePod With 7Inch Display Launch in 2024

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple बहुत जल्द री-डिजाइन किए गए HomePod के 2024 की पहली छमाही में 7 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ बाजार में उतार सकता है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में दूसरी पीढ़ी के Apple HomePod को लॉन्च किया था। एप्पल के वॉयस-बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट के साथ उपलब्ध स्मार्ट स्पीकर में बिल्ट-इन सेंसर और एक ईक्यू माइक्रोफोन भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए HomePod Apple के इन-हाउस S7 चिपसेट से लैस है। इस लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर को इन-होम इंटरकॉम सिस्टम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। होमपॉड के एक नए वेरिएंट में बेहतर डिजाइन और कुछ नए खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

    Apple HomePod कब होगा लॉन्च

    Apple के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming Chi Kuo) के अनुसार, Tianma Apple के री-डिजाइन किए गए HomePod के लिए विशेष पैनल आपूर्तिकर्ता होगा, जिसमें 7-इंच का पैनल होगा, और 2024 की पहली छमाही में इसे लॉन्च होने की संभावना है। Tianma को डिस्प्ले ऑर्डर मिलना शुरू हो सकता है। बता दें Tianma माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक एक इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी कंपनी है जो चीन में स्थित प्रोडक्ट लाइनों के साथ अन्य व्यवसायों को डिस्प्ले की आपूर्ति करती है।

    Apple HomePod गूगल के नेस्ट हब को देगा चुनौती

    स्मार्ट डिस्प्ले वाला स्पीकर जारी कर एपल गूगल के नेस्ट हब और ऐमजॉन के इको शो मॉडल को टक्कर दे सकेगी। जब स्मार्ट होम डिवाइस की बात आती है, तो Apple अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रह जाता है। नया डिस्प्ले स्मार्ट होम डिवाइस से अधिक कार्यक्षमता के साथ-साथ ऐप्पल के डिवाइस इकोसिस्टम को बेहतर करेगा।

    Apple HomePod की खासियत

    Apple ने इस साल जनवरी में अपना सेकेंड जेनरेशन एपल होमपॉड 32,900 रुपये में लॉन्च किया था। नया स्मार्ट स्पीकर सिरी, बिल्ट-इन सेंसर और EQ माइक्रोफोन के साथ आता है। डिवाइस Apple के इन-हाउस S7 चिपसेट से लैस है। पिछली जेनरेशन के छह के बजाय इसमें चार माइक्रोफोन हैं। इसे व्हाइट और एक नए मिडनाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Apple के मौजूदा होमपॉड्स टॉप पर छोटे गोलाकार डिस्प्ले के साथ आते हैं।