Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 16.5 अपडेट में iPhone यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, अब सीरी को कमांड देकर हो पायेगी स्क्रीन रिकॉर्डिंग

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 08:57 PM (IST)

    iOS 16.5 अपडेट धीरे-धीरे रोल आउट होना शुरू हो गया है। इस नए अपडेट में iPhone यूजर के लिये दो नए दिलचस्प फीचर को ऐड किया गया है। यूजर अब सिर्फ अपने कमांड से आईफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर पायेंगे। (फोटो जागरण)

    Hero Image
    Apple has rolled out two beta versions of the iOS 16.5 update know features

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपके लिये अच्छी खबर है। दरअसल, Apple ने iOS 16.5 अपडेट के दो बीटा वर्जन रोलआउट किए हैं। आईओएस 16.5 बीटा वर्जन में बीटा यूजर को दो नये फीचर मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन नये फीचर बहुत जल्द आईफोन यूजर को मिलने वाले हैं। इन दो फीचर में सीरी कमांड से आईफोन पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू या बंद कर सकते हैं। इसके अलावा, iOS 16.5 में एपल न्यूज में एक अलग स्पोर्ट्स टैब होगा।

    Apple News में मिलेगा स्पोर्ट्स टैब

    एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS 16.5 पर समाचार ऐप में एक स्पोर्ट्स टैब को शामिल करने के साथ, iPhone यूजर को समाचार, स्कोर और उनकी पसंदीदा टीमों और लीग के लिए शेड्यूल तक की जानकारी मिलेगी। यहीं जानकरी पहले टुडे टैब पर उपलब्ध होगी।

    सिरी की मदद से कर पाएंगे स्क्रीन रिकॉर्डिंग

    इस नये फीचर की मदद से आईफोन यूजर सीरी को कमांड देकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू और बंद कर सकते हैं। नये फीचर की मदद से आईफोन की स्क्रीन ऑटोमैटिक वीडियो रिकॉर्ड करेगी, जबतक आप इसको सीरी से कमांड से देकर रुकने को न बोल दें। आप इसे रोकने के लिए स्क्रीन पर टाइप भी कर सकते हैं।

    मिलेंगे इमोजी के नए ऑप्शन

    IOS 16.4 डाउनलोड करने के बाद, आपके iPhone का इमोजी कीबोर्ड आपकी चैट के लिए 21 नए इमोजी को ऐड किया जायेगा। इमोजी में एक गुलाबी दिल, एक हल्का नीला दिल और एक मुड़ा हुआ हाथ वाला पंखा देखने को मिल सकता है। अपडेट के बाद इसमें और इमोजी जोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा यूजर अब गलती से भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे और उन्हें अनसेंड करने का ऑप्शन भी मिलेगा। 

    बहुत जल्द मिलेग iOS 17 अपडेट

    एपल का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023( Worldwide Developers Conference 2023) 5-9 जून तक हो रहा है। ऐसे में रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी इसी इवेंट में नए आईओएस (iOS 17) अपडेट को रोलआउट कर सकती है।

    comedy show banner