Apple iPhone 16 Launch LIVE: iPhone 16 सीरीज एपल इंटेलिजेंस के साथ लॉन्च, 79,999 रुपये से शुरू कीमत; 20 सितंबर से सेल
LIVE Apple Event 2024 News Updates एपल ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस बार सभी मॉडल्स में नए एक्शन बटन की पेशकश की गई है। कंपनी ने आईफोन्स में एपल इंटेलिजेंस पर फोकस रखा है। iPhone 16 के 128 जीबी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 799 डॉलर है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने iPhone 16 सीरीज को एपल इंटेलिजेंस के साथ लॉन्च कर दिया है। इट्स ग्लोटाइम इवेंट में आईफोन 16 को 6.1 इंच और 6.7 इंच साइज में लॉन्च किया गया है। एपल आईफोन्स में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी की इन-हाउस A18 बायोनिक चिप लगाई गई है। इवेंट में एपल वॉच सीरीज 10, एपल वॉच अल्ट्रा और एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च हुई है।
iPhone 16 128GB- 799 डॉलर
iPhone 16 Plus 128GB- 899 डॉलर
iPhone 16
- 128GB: 79,900 रुपये
- 256GB: 89,900 रुपये
- 512GB: 1,09,900 रुपये
iPhone 16 Plus
- 128GB: 89,900 रुपये
- 256GB: 99,900 रुपये
- 512GB: 1,19,900 रुपये
iPhone 16 Pro
- 128GB: 1,19,900 रुपये
- 256GB: 1,29,900 रुपये
- 512GB: 1,49,900 रुपये
- 1TB: 1,69,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max
- 256GB: 1,44,900 रुपये
- 512GB: 1,64,900 रुपये
- 1TB: 1,84,900 रुपये
सीरीज के लिए 13 सितंबर शाम साढ़े 5 बजे से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। जबकि सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के साथ ही पुराने आईफोन 15 और आईफोन 14 के दाम घट गए हैं। iPhone 15 की कीमत 699 डॉलर, iPhone 14 की 599 डॉलर और iPhone SE की कीमत 499 डॉलर हो गई है।
एपल ने कहा कि जल्द ही यूजर्स को वॉयस मेमो ऐप मिलेगा। यह यूजर्स को दो-ट्रैक रिकॉर्डिंग करने की सुविधा देगा।

iPhone 16 प्रो ब्लैक, व्हाइट और डेजर्ट सिल्वर कलर में लॉन्च हुआ है। इसमें 3nm पर काम करने वाला A18 Pro बायोनिक चिप दिया गया है। आईफोन 16 का कैमरा 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K रिकॉर्ड कर सकता है।

iPhone 16 के 128 जीबी वेरिएंट के लिए शुरुआती कीमत 799 डॉलर और iPhone 16 Plus के लिए 899 डॉलर निर्धारित की गई है।
आईफोन 16 में नया 48MP फ्यूजन कैमरा दिया गया है।

एपल ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। एपल इंटेलिंजेंस एक अपडेट के रूप में उपलब्ध करवाया जाएगा। अगले साल तक जापानी, फ्रेंच और चीनी सहित कई भाषाओं में ये आ जाएगा। कंपनी का मकसद एआई के क्षेत्र में अपने कदम मजबूत करना है।
- एक्टिव नॉइज कैंसलेशन
- पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो
- वॉइस आइसोलेशन
- यूएसबी सी और वायरलेस चार्जिंग
- फॉर्स सेंसर्स
- 30 घंटा बैटरी लाइफ
- अडैप्टिव ऑडियो
- केस स्पीकर
एपल ने ANC के साथ न्यू जेन एयरपॉड्स लॉन्च कर दिए हैं। इसे बनाने में फाइबर बेस्ड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। नेक्स्ट एयरपॉड्स 179 डॉलर में लॉन्च हुए है। इनके प्री-ऑर्डर लॉन्च के साथ ही शुरू हो गए हैं।
Apple Watch Ultra 2 स्क्रैच रेसिस्टेंट केस और पैराशूट स्टाइल लॉक-इन मैकेनिज्म के साथ मैचिंग ब्लैक टाइटेनियम बैंड के साथ सैटिन ब्लैक में उपलब्ध है। इसकी कीमत $799 से शुरू होती है। इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।

एपल ने अपनी Apple Watch Ultra को भी लॉन्च कर दिया है। इसमें डुअल साइड रिलीज बटन की पेशकश की गई है।

लेटेस्ट वॉच एडवांस एआई एल्गोरिद्म पर काम करती है। एपल वॉच में जोड़े गए हेल्थ फीचर्स यूजर्स के मुश्किल परिस्थिति में काम आते हैं। वॉच में एक स्पेशल वर्कआउट ऐप भी है। लेटेस्ट वॉच की कीमत 399$ से शुरू है।
इसमें मेडिकेशन रिमाइंडर और लाउड एनवायरमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वॉच में नई एपल S10 चिप दी गई है, जो फास्ट परफॉर्मेंस देने का दावा करती है।

एपल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट को 20 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर लाइव देख रहे हैं। कंपनी ने इस इवेंट में सबसे पतले डिजाइन और बड़ी डिस्प्ले के साथ Apple Watch Series 10 को लॉन्च कर दिया है।

एपल के सीईओ टिम कुक स्टेज पर आ चुके हैं। इवेंट में सबसे पहले वॉच की घोषणा की गई है।
एपल का इट्स ग्लोटाइम इवेंट लाइव हो चुका है। इवेंट की शुरुआत में वॉच को दिखाया गया है। एपल वॉच को दस साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर कंपनी वॉच को कई नए फीचर्स के साथ पेश करने वाली है।
एपल के सालाना इवेंट में नई iPhone 16 सीरीज, एपल वॉच और एयरपॉड्स लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा आईपैड और आईपैड मिनी लॉन्च होंगे। कंपनी अपने डिवाइस के लिए iOS 18 अपडेट को पेश करेगी।
एपल का इट्स ग्लोटाइम इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित एपल पार्क में आयोजित किया जा रहा है। सीरीज में चार आईफोन मॉडल लॉन्च होंगे। जो कि iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं। इनमें दमदार एआई फीचर्स मिलेंगे।
iPhone 16 सीरीज के बेस मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत में बदलाव होने की गुंजाइश कम ही है, लेकिन प्रो और प्रो मैक्स मॉडल की कीमत में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। प्रो मॉडल्स में डिस्प्ले और बैटरी साइज को बढ़ाया जा रहा है।
iPhone 16 सीरीज को एआई फीचर्स खास बनाएंगे। सीरीज के सभी मॉडल्स में तगड़ी एआई की खूबियां मिलेंगी। जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बहुत खास बनाएंगी। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही एपल इंटेलिजेंस की घोषणा की थी। जिसके बारे में इस इवेंट में ज्यादा जानकारी मिलेगी।
इट्स ग्लोटाइम इवेंट शुरू होने में 40 मिनट से भी कम का समय बचा है। इवेंट को साढ़े 10 बजे से एपल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, एपल टीवी ऐप और कंपनी की साइट पर लाइव देख पाएंगे।
iPhone 16 Pro और प्रो मैक्स में 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। कैमरा में तमाम नए फीचर्स मिलेंगे। ऑप्टिकल जूम को आईफोन 15 सीरीज की तुलना में बेहतर किया जाएगा।
एपल वॉच सीरीज 10 के एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी वॉच को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च करेगी। इसमें बड़ी डिस्प्ले और कई नए हेल्थ फीचर्स मिलेंगे। वॉच का डिजाइन भी बदला जाएगा।
एपल का मेगा इवेंट अब से ठीक एक घंटे बाद शुरू होगा। एपल पार्क में आईफोन 16 की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
एपल आईफोन 16 और 16 प्रो मॉडल्स को भारत में मैन्युफैक्चर करेगा। ऐसा करने से जाहिर तौर पर मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा।
एपल की सबसे एडवांस A18 बायोनिक चिप एआई फीचर्स को सपोर्ट करेगी। एपल के कई डिवाइस में इसकी पेशकश की जाएगी। एआई फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाएंगे।
इस बार आईफोन सीरीज को कुछ नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। iPhone 16 Pro को एक नया डेजर्ट टाइटेनियम वेरिएंट मिल सकता है, जबकि iPhone 16 मॉडल में ब्लू जैसे ब्राइट कलर आ सकते हैं।
एपल इंटेलिजेंस एआई की खूबियों का एक समूह है, जो एपल के डिवाइस के लिए काम करेगा। इसमें तमाम एआई से जुड़े फीचर शामिल हैं। एपल का एआई इंटेलिजेंस सूट जेनरेटिव एआई पर बेस्ड है। इसके जरिये बहुत सारे काम किए जा सकते हैं। पूरी खबर
एपल इस इवेंट में अपनी AI प्लानिंग के बारे में ज्यादा जानकारी देगा। गूगल और सैमसंग काफी पहले अपने डिवाइस में AI फीचर्स दे चुके हैं, लेकिन एपल इस मामले में पीछे है तो वह अपने एआई विजन को क्लियर करेगा। एपल इंटेलिजेंस के बारे में इट्स ग्लोटाइम इवेंट में नई जानकारी मिलेगी।
एपल के मेगा इवेंट में New AirPods Max को यूएसबी पोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी इनमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन को पहले की तुलना में बेहतर कर सकती है।
Apple के लॉन्च इवेंट It’s Glowtime के दौरान कंपनी नए आईफोन - iPhone 16 Series, Apple Watch Series 10, AirPods और iPad mini मॉडल पेश करेगा।
इस इवेंट में M4 Mac सीरीज के लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है। इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी का फोकस iPhone 16 पर ही रहेगा।
टिम कुक ने X पोस्ट में एपल पार्क का नजारा दिखाया है। इन्होंने एपल पार्क की एक खूबसूरत तस्वीर के साथ लिखा एपल पार्क चमक रहा है।
Apple Park is glowing! #AppleEvent pic.twitter.com/gVgtMbZhaM
— Tim Cook (@tim_cook) September 9, 2024
Apple के iPhone 16 लॉन्च इवेंट में नए Apple वॉच मॉडल लॉन्च होंगे। लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि कंपनी वॉच अल्ट्रा 3 को इसमें नहीं लाएगी। इसके बजाय हम वॉच अल्ट्रा 2 का एक नया ब्लैक वेरिएंट देख सकते हैं।
कीमतों को लेकर तमाम रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 66,300 रुपये हो सकती है।
- आईफोन 16 - $799 (लगभग 66,300 रुपये)
- आईफोन 16 प्लस - $899 (लगभग 74,600 रुपये)
– आईफोन 16 प्रो – $999 (लगभग 85,200 रुपये)
– आईफोन 16 प्रो मैक्स – $1,199 (लगभग 99,500 रुपये)
AI वाले नए iPhones में iOS 18 अपडेट मिलेगा। इसके अलावा पुराने आईफोन 15 को भी यह अपडेट मिलेगा। वे डिवाइस जिन्हें नया अपडेट मिलेगा।
iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro Max
iPhone 16
iPhone 16 Plus
iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Max
Apple आज होने वाले लॉन्च इवेंट में iPhones के नए मॉडल लॉन्च करेगा। iPhone 16 सीरीज में मिलने वाले अपग्रेड्स की बात करें तो वे इस प्रकार होंगे।
- हायर रिफ्रेश रेट
- फास्ट मैग्सेफ वायरलेस चार्जिंग
- एक्शन बटन
- एपल इंटेलिजेंस
- नए कलर ऑप्शन
उम्मीद है कि एपल नए iPhone 16 लाइनअप के साथ एंट्री-लेवल iPad और iPad Mini भी लॉन्च करेगा। इन्हें पिछले दो साल से कोई अपडेट नहीं मिला है। जिससे इनके आने की उम्मीद ज्यादा हो गई है।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लेकर बताया जा रहा है कि इनमें नया और अपग्रेडेड 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है। इससे पहले iPhone 15 Pro में 12MP का शूटर कैमरा लेंस दिया था।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लॉन्च से पहले इनके स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच और प्रो मैक्स में 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने साइज बैजल्स को और भी कम किया है। कैमरा की बात करें तो इनमें 5X ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 16 Pro मॉडल में 256GB स्टोरेज ऑप्शन से शुरुआत होगी।
Apple Event 2024 Live: Apple साल 2025 तक अपने सभी iPhone मॉडल की डिस्प्ले अपडेट करने जा रहा है। जापान के Nikkei अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2025 तक सभी मॉडल में OLED डिस्प्ले पैनल ऑफर करेगी। कंपनी पिछले काफी समय से LCD डिस्प्ले पैनल ऑफर करती है।
Apple Event 2024 Live Updates: iPhone 16 लाइनअप के लॉन्च से Apple के CEO टिम कुक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे आईफोन के चीन में मैन्युफैक्चर करने को लेकर बता रहे हैं। कुक ने बताया चीन में आईफोन मैन्युफैक्चर करना किफायती पड़ता है इसलिए एपल अधिकतर डिवाइस चीन में मैन्युफैक्चर करता है। हालांकि, पिछले साल के कंपनी ने भारत में भी आईफोन का निर्माण करना शुरू किया है।
एपल वॉच सीरीज 10 को भी इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वॉच को बड़ी स्क्रीन, पतला डिजाइन और बेहतरीन हेल्थ फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इसमें कंपनी ड्यूरेबिलिटी का खास ख्याल रखेगी।
कुछ टेक दिग्गजों का दावा है कि एपल का iPhone 16 Plus आखिरी प्लस मॉडल हो सकता है। कंपनी इसे बदलने पर विचार कर रही है।
एपल अपने सबसे एडवांस iPhone 16 लाइनअप में डिजाइन के लिहाज से कुछ बदलाव कर सकता है। iPhone 15 की तुलना में iPhone 16 का डिजाइन ज्यादा आकर्षक होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 सीरीज में न्यू वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलेगा।
आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स में एक्शन बटन दिया गया था। लेकिन इस बार कंपनी iPhone 16 लाइनअप के सभी मॉडल्स में एक्शन बटन की पेशकश करेगी। एक्शन बटन के जरिये यूजर्स को कई चीजों को कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है।
Apple Event 2024 Live Updates: एपल के लॉन्च इवेंट Its Glowtime शुरू होने में अब सिर्फ 4 घंटे बचे हैं। इवेंट में कंपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करेगी।
Apple Event 2024 Live: Bloomberg की अपनी एक रिपोर्ट में अपकमिंग iPhone 16 Pro की कीमत का खुलासा किया है। इसके मुताबिक, iPhone 16 Pro को 999 डॉलर (करीब रुपये) में पेश किया जा सकता है। यह मॉडल AI फीचर्स और A18 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।
एपल अपने मेगा इवेंट में तमाम डिवाइस के लिए iOS 18 को पेश करेगा। नया अपडेट कई खास फीचर्स के साथ रोलआउट किया जाएगा। इसमें यूजर्स को अनेकों कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे। अपडेट मिलने के बाद आईफोन यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा।
एपल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट को शुरू होने में लगभग चार घंटे का वक्त बचा है। इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से एपल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, एपल वेबसाइट और एपल टीवी ऐप पर लाइव होगा।

एपल ने इस साल के अपने लॉन्च इवेंट का नाम “It’s Glowtime” रखा है, जिसे समझना पिछले साल की तुलना काफी आसान है। इसके ग्राफिक्स में एपल के लोगो के आसपास सर्कल दिखता है, जो उसके वॉइस असिस्टेंट सिरी जैसा ग्राफिक्स है। इस ग्राफिक्स से हिंट मिलता है कि एपल के इस इवेंट में Siri के नए फीचर्स से पर्दा उठाया जा सकता है।
iPhone 16 सीरीज के iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 बायोनिक चिपसेट मिलेगा। जबकि प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में A18 प्रो चिपसेट मिलने का दावा रिपोर्ट्स में किया गया है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कैमरा सेटअप में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। हालांकि आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत को लेकर किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं होगा। दोनों ही मॉडल के 128GB वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर और 899 डॉलर रहने की उम्मीद है। हालांकि प्रो मॉडल महंगे होंगे।
पिछले कई बार से देखा गया है कि एपल के सीईओ टिम कुक एपल किसी भी इवेंट का आगाज करते हैं। इस बार भी इट्स ग्लोटाइम इवेंट की शुरुआत टिम कुक करने वाले हैं।

एपल का इट्स ग्लोटाइम इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस डे के कुछ महीने बाद ही हो रहा है। इवेंट से एपल फैंस को बहुत उम्मीदें है। इसमें हर उस चीज के बारे में जानकारी मिलेगी, जो WWDC के दौरान पेश की गई थी।
एपल ने यूजर्स के दिलों में खास पहचान बनाई है। कंपनी ने 29 जून 2007 को अपना पहला आईफोन मॉडल लॉन्च किया था। वहीं भारत में iPhone 2008 में आया था। सालों के सफर में कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी पर फोकस रखा है।
Apple के iPhones की नई रेंज में कुछ खास चीजें मिलेंगी। जैसे ज्यादा रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, फास्ट मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग, एक एक्शन बटन और एपल इंटेलिजेंस मिलेगा। एपल ने अपने AI फीचर्स के समूह को एपल AI सूट नाम दिया है।
एपल आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स में डिस्प्ले का साइज बढ़ाया जा रहा है। 15 प्रो की तुलना में इसमें बेहतर रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन भी बेहतर किया जाएगा।
एपल अपने मेगा इवेंट में iPhone ही नहीं बल्कि, नई वॉच भी दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगा। एपल वॉच सीरीज 10 को वॉच की 10वीं एनिवर्सरी के मौके पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें भी एपल डिस्प्ले साइज बड़ा कर सकता है।
एपल की आईफोन 16 सीरीज में चार मॉडल पेश किए जाएंगे। जो कि iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone Pro Max हैं। WWDC 2024 में एपल ने AI फीचर्स की झलक दिखाई थी। ऐसे में उम्मीद है कि इस इवेंट में वह अपने कई डिवाइस के लिए एपल इंटेलिजेंस की घोषणा करेगा।
एपल के इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, एपल टीवी ऐप और वेबसाइट पर रात साढ़े 10 बजे से लाइव देखा जा सकता है। इवेंट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Apple इट्स ग्लोटाइम इवेंट शुरू होने कुछ ही घंटे बचे हैं। इवेंट में नई iPhones 16 सीरीज को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। एपल इस इवेंट को कैलिफोर्निया स्थित एपल पार्क में आयोजित कर रहा है। इवेंट की शुरुआत टिम कुक के भाषण से होगी।
