Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इन देशों में भी मिलेगी Apple की Emergency SOS सुविधा, क्या भारत भी है लिस्ट में शामिल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 06:43 PM (IST)

    Apple ने इस हफ्ते अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल हैं जिसमें से सबसे खास iPhone 15 pro और Pro Max डिवाइस दी जाती है। बता दें कि कंपनी ने इन डिवाइस में सैटेलाइट SOS सर्विस पेश की है। इस फीचर्स को 2022 में iphone 14 सीरीज के साथ पेश किया था।

    Hero Image
    अब इन देशों में भी मिलेगी Apple की Emergency SOS सुविधा, क्या भारत भी है लिस्ट में शामिल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple जो बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में अपनी सैटेलाइट कनेक्टिविटी को अन्य देशों में बढ़ाया है। बता दें कि ये सैटेलाइट इमरजेंसी SOS सुविधा iPhone 14 और iPhone 14 Pro स्मार्टफोन के साथ लॉन्च की गई थी। ये फीचर यूजर्स को कोई बिना किसी कवरेज के भी कम्युनिकेट करने में मदद करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर बड़ी बात ये है कि कंपनी अब इस सर्विस को अन्य देशों में ला रही है, जिसमें 6 नए देश शामिल है। Apple ने बताया कि इमरजेंसी SOS सर्विस अब ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, इटली, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड और पुर्तगाल में उपलब्ध है। यानी कि अब आप सैटेलाइट की मदद से इमरजेंसी SOS और फाइंड माई को इन नए देशों में उपयोग कर सकते हैं।

    क्या है सैटेलाइट इमरजेंसी SOS फीचर

    • बता दें कि यह फीचर नए iPhone 14 मॉडल के लॉन्च के समय से शुरू हुई थी। कंपनी ने इसे दो साल के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराने की बात कही थी।
    • बता दें कि यह फीचर पहले से ही कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, यूके और यूएस में उपलब्ध कराया।
    • इस फीचर में यूजर्स को आपातकालीन SOS यूजर्स को असामान्य परिस्थितियों में इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़ने में में मदद करता है। खास कर तब जब हमारे पास कोई सेलुलर कनेक्टिविटी या वाई-फाई कवरेज नहीं होता है।
    • जब कोई यूजर सैटेलाइट कनेक्शन का उपयोग करता है तो उसे एक SOS मैसेज भेजने में 15 सेकंड लग सकते हैं। अगर आप किसी पेड के नीचे खड़े है तो आपको मैसेज भेजने में एक मिनट से अधिक समय लग सकता है।
    • एपल ने यह भी बताया कि अगर आप किसी घने पेड़ के नीचे खड़े है तो आपको इस फीचर का इस्तेमाल करने में समस्या आ सकती है।

    यह भी पढ़ें - iOS 17 में मिलते हैं ये खास सिक्योरिटी फीचर्स, जानिए आपके iPhones के लिए क्यों हैं जरूरी

    इन शहरों में है Apple सैटेलाइट कनेक्टिविटी

    बता दें कि भारत में अभी एपल की यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां हम आपके साथ एक लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

    एंड्रॉइड 14 पर भी है सैटेलाइट कनेक्टिविटी

    • Google ने बताया वह जल्द ही अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी को ला सकता है।
    • मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2023 के दौरान Google के एंड्रॉइड पार्टनर इंजीनियरिंग के निदेशक टीटी रामगोपाल ने कहा कि Google एंड्रॉइड ओएस के अगले वर्जन में इस फीचर को ला सकता है।
    • बता दें कि सैमसंग, क्वालकॉम और मीडियाटेक समेत अन्य कंपनियां भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर काम कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें -iPhone 15 सीरीज Amazon India और Flipkart पर हुए लिस्ट, जानें कब से शुरू होगी बिक्री