अब नहीं खरीद सकेंगे Apple HomePod, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन, जानिए वजह
Apple ने अपना ओरिजनल HomePod आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। जो कि कंपनी का पहला स्मार्ट स्पीकर था। अब यह बाजार में खरीददारी के लिए उपलब्ध नहीं होगा। अब कंपनी इसके मिनी मॉडल पर फोकस करेगी।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple यूजर्स को यह जानकर आश्चर्य होगा कि कंपनी ने अपने पहले स्मार्ट स्पीकर HomePod को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। यानि अब यह डिवाइस बाजार में खरीददारी के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसकी बजाय कंपनी का फोकस अब पूरी तरह से इसके मिनी मॉडल पर होगा। बता दें कि ओरिजनल HomePod को चार साल पहले लॉन्च किया गया था और इसके बाद कंपनी इसका मिनी मॉडल बाजार में उतारा।
HomePod को बंद करने की मुख्य वजह
TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार Apple अब HomePod mini पर फोकस करना चाहती है। क्योंकि इसे यूजर्स के बीच काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहां तक अब फुल साइज स्पीकर की जगह कंपनी के नए HomePod mini ने ले ली है। यही वजह है कि कंपनी ने अपने ओरिजनल HomePod को बंद करने का फैसला लिया है।
मिलती रहेगी एप्पस केयर सर्विस
Apple ने अपने ओरिजनल HomePod को बंद करने की घोषणा के बाद कहा, 'हम अब HomePod mini पर फोकस कर रहे हैं और अपना ओरिजनल HomePod लॉन्च कर रहे हैं। लेकिन, इसकी सप्लाई एप्पल ऑनलाइन स्टोर, एप्पल रिटेल स्टोर्स और एप्पल के ऑथराइज्ड रिसेलर के माध्यम से की जाएगी। HomePod यूजर्स को इससे जुड़े सभी अपडेट और एप्पल केयर सर्विस मिलती रहेगी।'
चार साल पहले हुआ था लॉन्च
Apple ने चार साल पहले HomePod को बाजार में लॉन्च किया था। जबकि भारतीय बाजार में इस डिवाइस ने पिछले साल ही दस्तक दी थी। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। इसकी खासियत है कि ये वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है और इसमें हाई ऑडियो साउंड भी दिया गया है। यूजर्स इस स्पीकर पर एप्पल म्यूजिक के साथ 60 मिलियन गाने सुन सकते हैं।
HomePod mini की मिली अधिक लोकप्रियता
ओरिजलन HomePod की बजाय यूजर्स के बीच HomePod mini को अधिक लोकप्रियता मिली है। क्योंकि यह साइज में छोटा होने के साथ ही कीमत के मामले में भी काफी सस्ता है, इसकी कीमत 9,990 रुपये है। इस स्पीकर की मदद से यूजर्स म्यूजिक के साथ ही कॉलिंंग का भी मजा ले सकते हैं और इसे मैक के साथ कनेक्ट भी किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।