Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple के चीफ डिजाइन ऑफिसर जॉनी इवे ने कंपनी को कहा अलविदा, डिजाइन किए कई अनोखे प्रोडक्ट्स

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 11:32 AM (IST)

    जॉनी Apple के साथ पिछले 27 साल से बने हुए थे। इन 27 साल में जॉनी ने स्मार्टफोन के अलावा कई अनोखे प्रोडक्ट्स भी डिजाइन किए हैं। जॉनी को डिजाइन की दुनिया का बादशाह माना जाता है।

    Apple के चीफ डिजाइन ऑफिसर जॉनी इवे ने कंपनी को कहा अलविदा, डिजाइन किए कई अनोखे प्रोडक्ट्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया की जानी-मानी कंपनी Apple के चीफ डिजाइन ऑफिसर जॉनी इवे (Jony Ive) ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। जॉनी Apple के साथ पिछले 27 साल से बने हुए थे। इन 27 साल में जॉनी ने स्मार्टफोन के अलावा कई अनोखे प्रोडक्ट्स भी डिजाइन किए हैं। शायद यही कारण है कि जॉनी को डिजाइन की दुनिया का बादशाह माना जाता है। जॉनी इवे को Sir Jonathan Ive के नाम से भी जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉनी इवे ने Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के साथ भी काम किया है। स्टीव जॉब्स के साथ उन्होंने सिनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडस्ट्रियल डिजाइन के तौर पर काम किया है। जॉनी के इस्तीफे के साथ ही कंपनी के शेयर 63 हजार करोड़ रुपये तक का नुकसान हो गया है। इस बात से आप Apple में जॉनी के कद का अंदाजा लगा सकते हैं। उनके इस्तीफे के फैसले के बाद टिम कुक ने कहा कि उनकी जगह को भरना बहुत मुश्किल है। Apple iPad को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

    iPhone से लेकर Mac तक किया डिजाइन

    जॉनी इवे ने Apple के iPhone से लेकर Mac तक डिजाइन किए हैं। जॉनी Apple से जाने के बाद खुद की डिजाइनिंग कंपनी खोलने के मूड में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी डिजाइनिंग कंपनी का नाम LoveForm हो सकता है। वहीं, यह भी दावा किया जा रहा है कि वो Apple के साथ जुड़े रहेंगे और Apple को अपना क्लाइंट बनाएंगे। जॉनी का जन्म 1967 में लंदन में हुआ था। 1989 में इंडस्ट्रियल डिजाइन में ग्रेजुएशन करने के बाद वे अमेरिका गए जहां उनकी मुलाकात डिजाइन कंसलटेंसी कंपनी चलाने वाले रॉबर्ट बर्नर से हुई। रॉबर्ट बर्नर ही थे जिन्होंने जॉनी को स्टीव जॉब्स के मिलाया और जॉनी को Apple के साथ जोड़ा। iPhone X को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

    अनोखे डिजाइन

    जॉनी इवे ने iPhones और Mac जैसे डिवाइस के अलावा कुछ अनोखे प्रोडक्ट्स भी डिजाइन किए हैं। आप यकीन नहीं मानेंगे कि जॉनी इवे ने टॉयलेट से लेकर कंघी तक डिजाइन किया है। दरअसल, न्यूकैसल पॉलिटेक्निक के बाद लंदन में उन्होंने डिजाइन एजेंसी टेंजोरीन में काम किया था। इस दौरान कंपनी ने उन्हें कई तरह के प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने के लिए कहा था। जहां उन्होंने माइक्रोवेब, कंघी, टॉयलेट जैसे कई प्रोडक्ट्स डिजाइन किया। इस बात का खुलासा उन्होंने 2014 में आए टाइम मैग्जीन के इंटरव्यू में किया। 

    comedy show banner
    comedy show banner