Move to Jagran APP

Apple के CEO Tim Cook ने बेचे 2 लाख शेयर, जानिए इससे कितनी हुई कमाई

बीते कुछ महीने एपल के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। दिसंबर 2023 में एपल के शेयर सर्वाधिक स्तर पर पहुंचे थे। लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई। शेयरों की बिक्री के बाद भी एपल में अभी भी टिम कुक के पास एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है उनके पास लगभग 3.3 मिलियन शेयर बचे हुए हैं। बता दें 2021 में भी शेयर बेचे गए थे।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Sat, 06 Apr 2024 06:00 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2024 06:00 PM (IST)
Tim Cook ने बेचे एपल के 2 लाख शेयर

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple के सीईओ टिम कुक ने कंपनी के तकरीबन 2 लाख शेयर बेचे हैं। जिससे उन्हें टैक्स के बाद लगभग 16.4 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है। U.S सिक्योरिटी एंड कमिशन फाइलिंग के अनुसार, 196,410 शेयर बेचे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर 168.255 डॉलर से $169.195 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए हैं।

टैक्स से पहले इनकी कीमत 33.2 मिलियन डॉलर थी। बता दें बेचे गए शेयर सितंबर 2020 और सितंबर 2021 में कुक को दिए गए परफॉर्मेंस बेस्ड स्टॉक पुरस्कार का हिस्सा थे।

उतार-चढ़ाव में हैं एपल के शेयर

बीते कुछ महीने एपल के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। दिसंबर 2023 में एपल के शेयर सर्वाधिक स्तर पर पहुंचे थे। हालांकि उसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई। शेयरों की बिक्री के बाद भी एपल में अभी भी टिम कुक के पास एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है, उनके पास लगभग 3.3 मिलियन शेयर बचे हुए हैं।

2021 में भी बेचे गए शेयर

2021 में भी एपल के अनुमानित $355 मिलियन में 5 मिलियन शेयर बेचे गए थे और अक्टूबर 2023 में भी लगभग $41.5 मिलियन के शेयर बेचे गए थे।

करना चाहते हैं संपत्ति दान

Tim Cook 1998 में Apple में शामिल हुए और 2011 में सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के बाद सीईओ बने थे। 2015 में टिम कुक ने फॉर्च्यून के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपनी संपत्ति को लेकर बड़ी बात कही थी। इन्होंने कहा था कि वह अपनी अधिकांश संपत्ति का हिस्सा दान करना चाहते हैं।

ऐसा नहीं है कि कुक पहली बार अपने वित्तीय कारणों से चर्चा में आए हैं। ये पहले भी कई अपने ऐसे ही फैसलों से लोगों को हैरान कर चुके हैं। इन फैसलों की वजह कुक निवेशकों का भी ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।

ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगा Google Pixel 8a स्मार्टफोन, यहां जानें सभी जरूरी डिटेल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.