Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते लॉन्च होंगे M4 MacBook Pro और New iMac, Apple कर रहा मेगा इवेंट की तैयारी

    Apple ने अगले हफ्ते कुछ बड़ा होने का संकेत दिया है। 28 अक्टूबर को कंपनी M4 चिप के साथ नए मैकबुक प्रो मॉडल और नए iMac से पर्दा हटा सकती है। एपल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट Greg Joswiak ने कहा कि 28 अक्टूबर को लॉस एंजिल्स में हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस होगा। एपल कई और नए डिवाइस भी इस दौरान लॉन्च कर सकता है।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 26 Oct 2024 08:41 AM (IST)
    Hero Image
    एपल ने अपने कई डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple अगले हफ्ते कई बड़े अनाउंसमेंट करने वाला है। कंपनी ने संकेत दिया है कि 28 अक्टूबर को कुछ बड़ा होगा। कंपनी M4 पावर्ड मैकबुक प्रो और iMac को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। M4 चिप इस साल की शुरुआत में iPad Pro में दी गई थी और अब उम्मीद है कि नए मैकबुक मॉडल में ये चिप दी जाएगी। एपल नए Mac मिनी और एक्सेसरीज भी पेश कर सकता है। साथ ही नए MacBook Air के भी लॉन्च किए जाने की अटकलें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते लॉन्च होंगे नए डिवाइस

    एपल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट Greg Joswiak ने कहा है कि 28 अक्टूबर को लॉस एंजिल्स में हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस होगा। इन्होंने फिलहाल ये तो कन्फर्म नहीं किया है कि इस हफ्ते क्या होने वाला है। लेकिन संकेत मिल गया है कि कंपनी ने अपने कई डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में कहा गया कि नए मैकबुक जल्द लॉन्च होंगे। ऐसे में अब एपल ने अगले सप्ताह को लेकर कुछ बड़ा होने की ओर इशारा भी किया है। साथ ही यह भी पता चला है कि इवेंट एक से ज्यादा दिन चल सकता है।

    M4 चिप के साथ नया मैकबुक प्रो

    एपल के जिस डिवाइस का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह M4 चिप के साथ आने वाला नया MacBook Pro मॉडल है। इसमें 14 इंच की स्क्रीन बेस मॉडल में मिल सकती है। अपकमिंग मैकबुक 16GB शुरुआती रैम के साथ आ सकता है। इसमें 3 थंडरबोल्ट पोर्ट, 10 कोर सीपीयू और 10 कोर जीपीयू मिलेगा। टॉप मॉडल 14 इंच और 16 इंच मैकबुक प्रो मॉडल में M4 प्रो और M4 मैक्स चिप्स होगी, जिसकी वजह से परफॉर्मेंस दमदार हो सकता है। हालांकि डिजाइन में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

    New iMac M4 chip के साथ

    मैकबुक प्रो के अलावा, एपल द्वारा 24 इंच का नया iMac भी लॉन्च किए जाने की अफवाह है। मौजूदा iMac मॉडल M3 चिप पर चलता है, लेकिन अगले हफ्ते होने वाली अनाउंसमेंट में M4 चिप के अपग्रेड का खुलासा हो सकता है। यह नया मॉडल 16GB रैम के साथ आ सकता है।

    मैक मिनी का नया डिजाइन

    मैक मिनी को नए डिजाइन में लाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, नया मैक मिनी अपने पिछले मॉडल से बहुत छोटा होगा। इसमें M4 और M4 प्रो चिप कॉन्फिगरेशन होने की उम्मीद है।