Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दशक पुराने Mac SE को लेकर Apple स्टोर पहुंचा शख्स, नजारा देख गदगद हुए Tim Cook

    Apple BKC First Customer With 1985 Mac SE आज भारत में एपल का पहला रिटेल स्टोर ओपन हुआ। इस स्टोर के लिए एपल के यूजर्स का जमावड़ा कल रात से ही लगना शुरू हो गया था। (फोटो- Tim Cook Twitter)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 18 Apr 2023 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    Apple BKC Open Today Tim Cook First Customer With 1985 Mac SE, Pic Courtesy- Tim Cook Twitter

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में प्रीमियम कंपनी एपल का पहला स्टोर खुल चुका है। इस मौके पर एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने खुद अपने यूजर्स का पहले रिटेल स्टोर में स्वागत किया। मुंबई में खुले पहले स्टोर को लेकर यूजर्स का खासा उत्साह रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात से लगने लगा यूजर्स का तांता

    हालांकि, कंपनी की ओर से पहले स्टोर खुलने की तारीख के एलान के बाद से ही हर दूसरा यूजर इस मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

    इस इंतजार की बेसब्री इस बात से समझी जा सकती है कि यूजर्स का तांता एपल के पहले स्टोर के आगे रात से ही लगना शुरू हो गया था। इससे भी दिलचस्प किस्सा एपल बीकेसी स्टोर के पहले ग्राहक का रहा।

    पहला ग्राहक घंटों रहा लंबी कतार में खड़ा

    एपल बीकेसी का पहला ग्राहक बना शख्स बिना खाए-पीए और कई घंटों तक पसीने में तर स्टोर ओपनिंग के लिए भीड़ में खड़ा रहा। वह हाथों में कंपनी का चार दशक पुराना मैक प्रोडक्ट थामे लंबी कतार में खड़ा रहा।

    जैसे ही मुंबई में पहला स्टोर ओपन हुआ कुछ ही पलों में यह नजारा उसके लिए और भी खास बन गया। वह एपल के सीईओ टिम कुक के बगल में खड़ा हुआ और एपल स्टोर का पहला ग्राहक बना।

    25 साल से पुराना एपल का भारत में इतिहास

    दरअसल एपल के पहले स्टोर की ओपनिंग के लिए भारतीय यूजर्स का जमावड़ा कल रात से ही लगने लगा था। सैकड़ों यूजर्स एपल के पहले स्टोर खुलने के लिए आंखें बिछाए इंतजार कर रहे थे। बता दें, कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट को बेचते हुए 25 साल पूरे कर चुकी है। हालांकि, इससे भी पुराना भारत में एपल का सफर रहा।

    1985 में लॉन्च हुआ था पहला Mac SE

    एपल का सफर 1985 से शुरू हो चुका था। दरअसल कंपनी का पहला Mac SE इसी साल लॉन्च हुआ था। एपल स्टोर का पहला ग्राहक बना शख्स साल 1985 से ही एपल के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहा था।

    शख्स ने बताया कि वह बीती रात 8 बजे से यानी 15 घंटों से स्टोर के बाहर खड़ा इंतजार कर रहा था। पसीने में तर यूजर एपल स्टोर में एपल वॉच खरीदने की इच्छा से आया था।

    दूसरा ग्राहक भी रहा खास

    इसी तरह एपल के पहले स्टोर का दूसरा ग्राहक बना शख्स भी खास रहा। वह एपल के पहले स्टोर से खरीदारी करने के लिए राजस्थान से फ्लाइट लेकर पहुंचा। यह शख्स भी बीती रात साढ़े आठ बजे ही कतार में खड़ा अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इस शख्स ने राजधानी दिल्ली में 20 अप्रैल को खुलने जा रहे एपल के दूसरे स्टोर की ओपनिंग में भी शामिल होने की बात कही।