Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung और Xiaomi की पीछे छोड़, ये बना नंबर-1 स्मार्टवॉच ब्रांड, यहां देखें लिस्ट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Dec 2021 10:11 AM (IST)

    वियरेबल ब्रांड Apple के मार्केट शेयर की बात करें तो इसमें पिछले साल के मुकाबले कमी दर्ज की गई है। साल 2020 की तीसरी तिमाही में Apple स्मार्टवॉच का मार्केट शेयर करीब 31.28 फीसदी रहा था जिसमें करीब 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

    Hero Image
    यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर वियरेबल ब्रांड की बात करें, तो इस लिस्ट में Apple  दुनिया की नंबर-1 वियरेबल ब्रांड बन गया है। इंटरनेशनल डेटा कारपोरेशन (IDC) की साल 2021 की तीसरी तिमाही में Apple वियरेबल ब्रांड (स्मार्टवॉच और स्मार्ट बैंड) का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा करीब 28.8 फीसदी रहा है। इस दौरान करीब 39.0 मिलियन Apple ब्रांडेड स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड का दुनियाभर में शिपमेंट किया गया। हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले कम है। साल 2020 की तीसरी तिमाही में Apple स्मार्टवॉच का मार्केट शेयर करीब 31.28 फीसदी रहा था, जिसमें करीब 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung और Xiaomi छूटे पीछे

    अगर टॉप-5 वियरेबल्स ब्रांड की बात करें, तो इस लिस्ट में Samsung और Xiaomi जैसे स्मार्टवॉच ब्रांड पीछे छूट गए है। साल 2021 की तीसरी तिमाही में Samsung दूसरा सबसे बड़ा ग्लोबल स्मार्टवॉच ब्रांड बनकर उभरा है। इसका मार्केट शेयर तीसरी तिमाही में 9.2 फीसदी रहा था। जिसमें पिछले साल के मुकाबले 13.8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। पिछले साल जहां 8.9 मिलिनय स्मार्टवॉच का शिपमेंट किया गया था, जो इस साल बढ़कर 12.7 मिलियन हो गया है। अगर Xiaomi की बात करें, तो पिछले साल के मुकाबले साल 2021 की तीसरी तिमाही में Xiaomi स्मार्टवॉच के मार्केट शेयर में करीब 23 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान Xiaomi का मार्केट शेयर करीब 9.2 फीसदी रहा, जो कि पिछले साल तक 13.2 फीसदी हुआ करता था.

    2021 की तीसरी तिमाही हुई शानदार सेल 

    IDC की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर तीसरी तिमाही के दौरान कुल 138.4 मिलियन स्मार्टवॉच का शिपमेंट किया गया। जो कि पिछले साल के मुकाबले 9.9 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल 2020 की तीसरी तिमाही में करीब 125.9 मिलियन स्मार्टवॉच का शिपमेंट किया गया था।

    टॉप- 5 स्मार्टवॉच ब्रांड

    • Apple - 28.8 फीसदी
    • Samsung - 9.2 फीसदी
    • Xiaomi - 9.2 फीसदी
    • Huawei - 7.9 फीसदी
    • Imagine Marketing - 7.2 फीसदी
    • Others - 37.7 फीसदी