Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदने जा रहे हैं नई स्मार्ट वॉच, तो जान लें कौन है बेस्ट स्मार्ट वॉच ब्रांड

    Smart Watch Market Share हुआवे के बाद Xiaomi इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है। इसकी ग्रोथ रेट में पिछले साले के मुकाबले 69 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। आइए जानते हैं बाकी स्मार्ट वॉच की डिमांड कैसी रही ..

    By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2022 07:44 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit - Apple Smart Watch File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नई स्मार्ट वॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो क्या आपको मालूम है कि आखिर कौन सा बेस्ड स्मार्ट वॉच ब्रांड है। अगर आपका जवाब नहीं है, तो जान लीजिए कि दुनियाभर में किस ब्रांड की स्मार्ट वॉच को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। काउंटर प्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 की पहली तिमाही में ऐपल (Apple) दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्ट वॉच ब्रांड बनकर उभरा है। ऐपल वॉच का कुल मार्केट शेयर करीब 36.1 फीसदी रहा है। ऐपल वॉच का कुल मार्केट शेयर सैमसंग के मुकाबले 3 गुना ज्यादा है। बता दें कि सैमसंग का कुल मार्केट शेयर करीब 10.1 फीसदी है। ऐपल के स्मार्ट वॉच के मार्केट शेयर में साल दर साल के हिसाब से 14 फीसीदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐपल स्मार्ट वॉच की जोरदार डिमांड 

    काउंटरप्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्ट वॉच मार्केट शेयर में साल 2022 की पहली तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। अगर बात करें, को क्या ऐपल स्मार्ट वॉच की सेल पर इकोनॉमिक स्लोडाउन और महंगाई का असर पड़ा है? तो इसका जवाब है नहीं.. ऐपल स्मार्ट वॉच को इस सभी कारणों के बावजूद जोरदार डिमांड मिल रही है।

    Samsung को हासिल हुआ दूसरा स्थान 

    स्मार्ट वॉच सेगमेंट में 10.1 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Samsung की पहली तिमाही में दूसरा स्थान रहा है। इस दौरान Samsung वॉच के शिपमेंट में पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। Samsung Galaxy Watch 4 की ज्यादातर सेल APAC (एशिया पैसिफिक) रीजन से हुई है। इसी दौरान पिछले साल सैमसंग वॉच का मार्केट शेयर 7.8 फीसदी था। Huawei का मार्केट शेयर पिछले साल के 8.1 फीसदी के मुकाबले घटकर 7.2 फीसदी हो गया है। 

    किसकी कितनी रही सेल 

    • Apple - 36.1 फीसदी 
    • Samsung - 10.1 फीसदी 
    • Huawei - 7.8 फीसदी