Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple App Store Awards: AllTrails को मिला बेस्ट आईफोन ऐप का टैग, Honkai: Star Rail बना iPhone गेम ऑफ द ईयर

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 03:00 PM (IST)

    एपल ने साल 2023 के लिए ऐप स्टोर अवार्ड विनर्स (2023 App Store Award winners) का एलान कर दिया है। इस अवार्ड के लिए विनर्स का चुनाव ऐप स्टोर एडिटोरियल टीम ने किया है। अवार्ड विनर्स को टेक्निकल इनोवेशन डिजाइन और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के आधार पर चुना गया है। दरअसल ऐप स्टोर पर मौजूद AllTrails ऐप जिसे कि इस साल का बेस्ट आईफोन ऐप चुना गया है।

    Hero Image
    Apple App Store Awards: AllTrails को मिला बेस्ट आईफोन ऐप का टैग

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने साल 2023 के लिए ऐप स्टोर अवार्ड विनर्स (2023 App Store Award winners) का एलान कर दिया है।

    इस अवार्ड के लिए विनर्स का चुनाव ऐप स्टोर एडिटोरियल टीम ने किया है। अवार्ड विनर्स को टेक्निकल इनोवेशन, डिजाइन और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के आधार पर चुना गया है। एपल ने ऐप स्टोर अवार्ड विनर्स को लेकर अपने एक्स हैंडल एक वीडियो शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐप विनर्स

    • आईफोन ऐप ऑफ द ईयर- AllTrails
    • आईपैड ऐप ऑफ द ईयर- Prêt-à-Makeup
    • मैक ऐप ऑफ द ईयर- Photomator
    • एपल टीवी ऐप ऑफ द ईयर-MUBI
    • एपल वॉच ऐप ऑफ द ईयर-SmartGym

    ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Samsung की घटी कीमत, 9 हजार से कम में बिक रहा डिवाइस

    गेम विनर्स

    • आईफोन गेम ऑफ द ईयर- Honkai: Star Rail
    • आईपैड गेम ऑफ द ईयर- Lost in Play
    • मैक गेम ऑफ द ईयर- Lies of P
    • Apple Arcade गेम ऐप ऑफ द ईयर-Hello Kitty Island Adventure

    आईफोन यूजर के लिए AllTrails बना बेस्ट ऐप

    दरअसल, ऐप स्टोर पर मौजूद AllTrails ऐप, जिसे कि इस साल का बेस्ट आईफोन ऐप चुना गया है, एक आउटडोर गाइड ऐप है। यह GPS, Hiking और Biking Trail मैप्स ऐप है।

    आईफोन गेम ऑफ द ईयर बना Honkai: Star Rail

    Honkai: Star Rail की बात करें तो यह गैलेक्सी ट्रैवलिंग से जुड़ा गेम है। इस गेम के साथ गेमर को नई सभ्यताओं का पता लगाने, नए साथियों से मिलने जैसा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

    ये भी पढ़ेंः Xiaomi ने Redmi K70 Series में लॉन्च किए तीन नए Smartphone, चेक करें कीमत और फीचर्स