Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ने WWDC 2020 की डेट की कंफर्म, इन प्रोडक्ट्स की हो सकती है घोषणा

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jun 2020 01:09 PM (IST)

    Apple के आधिकारिक Youtube चैनल के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कंपनी के वेबसाइट के जरिए भी यह मेगा टेक इवेंट लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Apple ने WWDC 2020 की डेट की कंफर्म, इन प्रोडक्ट्स की हो सकती है घोषणा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपने इस साल आयोजित होने वाले टेक इवेंट WWDC 2020 की घोषणा कर दी है। इस साल भी Apple अपने टेक इवेंट को ऑनलाइन Youtube पर लाइव स्ट्रीम करने वाला है। पिछले साल के आखिर में आयोजित Apple Event के बाद ये दूसरा टेक इवेंट है जिसे Apple Youtube के जरिए लाइवस्ट्रीम करने वाला है। इससे पहले Apple अपने टेक इवेंट्स Twitter के जरिए लाइव स्ट्रीम करता रहा है। कोरोनावायरस संकट को देखते हुए यह टेक इवेंट केवल ऑनलाइन ही स्ट्रीम किया जा सकेगा। Apple के आधिकारिक Youtube चैनल के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कंपनी के वेबसाइट के जरिए भी यह मेगा टेक इवेंट लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ने इस इवेंट के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि WWDC 2020 का की-नोट 22 जून को सुबह 10 बजे (अमेरिकी समय के अनुसार) आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को Apple Park से लाइव किया जाएगा। यूजर्स इसे Apple TV ऐप के जरिए भी लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे। ये पहला WWDC इवेंट होगा जिसे YouTube प्लेटफॉर्म के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

    ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं अनाउंस

    Apple WWDC 2020 में कंपनी अपने कुछ अपकमिंग प्रोडक्ट्स अनाउंस कर सकता है। जिनमें Apple AirPods Pro Lite, iOS 14, iPadOS 14, WatchOS 7, MacOS 10.13 जैसे प्रोडक्ट्स अनाउंस किए जा सकते हैं। इसके अलावा पिछले कुछ समय से iMac 2020 के बारे में भी जानकारियां सामने आ रही हैं। Apple अपने इस प्रोडक्ट को भी अनाउंस कर सकता है। इसके बारे में जो अब तक जानकारी सामने आई है कि इसमें iPad Pro की तरह ही पतले बेजल्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें T2 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, Apple AirPods Studio और AirPods Pro Lite को भी अनाउंस किया जा सकता है। हालांकि, Apple एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने AirPods Pro Lite को अगले साल लॉन्च करने का अंदेशा जताया है।

    Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।