WWDC 2023: Apple के सबसे बड़े इवेंट की तारीख आयी सामने, वर्चुअल रियलिटी हेडसेट से लेकर iOS तक, ये होंगे लॉन्च
Apple ने WWDC 2023 इवेंट की तारीखों की घोषणा की। इस इवेंट में कंपनी के सॉफ्टवेयर iOS 17 के सामने आने की उम्मीद है। इसके अलावा Apple अपने मिक्स्ड रियालिटी हेडसेट की भी घोषणा हो सकती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।