Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या एपल पोर्न ऐप को दे रहा अपने प्लेटफॉर्म पर जगह? आखिर क्यों मचा है बवाल

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 10:30 AM (IST)

    Apple और Fortnite मेकर एपिक गेम्स यूरोपियन यूनियन के डिजिटल मार्केट्स एक्ट द्वारा अनिवार्य वैकल्पिक ऐप मार्केटप्लेस पर पोर्न ऐप को लेकर विवाद में हैं। Apple का दावा है कि ऐसे ऐप डिस्ट्रीब्यूट करने से यूजर्स का भरोसा कम होता है। जबकि एपिक गेम्स ने Apple पर सुरक्षा चिंताओं की आड़ में अपने मोनोपॉली को प्रोटेक्ट करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    एक पॉर्न ऐप को लेकर एपल और एपिक गेम्स के बीच लड़ाई जारी है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल और Fortnite मेकर यानी Epic Games के बीच फिर से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बार वजह एक पॉर्न ऐप है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एपल ने हाल ही में एक पॉर्न ऐप को लेकर यूरोपियन यूनियन (EU) की खिंचाई की है। आईफोन मेकर ने चेतावनी दी कि थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर डाउनलोड के लिए रास्ता खोलने वाले ब्लॉक के डिजिटल नियम कंपनी में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस को कम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल ये ऐप हॉट टब आईफोन ऐप (Hot Tub iPhone app) है, जो AltStore PAL पर उपलब्ध है, जो यूरोप के डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) के तहत संभव बनाया गया एक अल्टरनेटिव ऐप मार्केटप्लेस है।

    हॉट टब ऐप को एडल्ट कंटेंट ब्राउजर के रूप में डिस्क्राइब किया गया है। AltStore PAL ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि हॉट टब 'दुनिया का पहला एपल-अप्रूव्ड पॉर्न ऐप' है।

    एपल ने ऐप के दावे की खिंचाई की

    एपल ने कथित तौर पर उस डिस्क्रिप्शन को रिजेक्ट कर दिया। एपल ने कहा कि इस तरह के ऐप की उपलब्धता उसके मोबाइल इकोसिस्टम में 'कंज्यूमर ट्रस्ट और कॉन्फिडेंस को कम करेगी'। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'मार्केटप्लेस डेवलपर द्वारा दिए गए झूठे बयानों के विपरीत, हम निश्चित रूप से इस ऐप को अप्रूव नहीं करते हैं और इसे अपने ऐप स्टोर में कभी ऑफर नहीं करेंगे।'

    'यूरोपियन कमीशन के मुताबिक हमें AltStore और Epic जैसे मार्केटप्लेस ऑपरेटरों के जरिए डिस्ट्रीब्यूशन की परमिशन देनी होगी। हालांकि, हमारा मानना ​​है कि ये ऑपरेटर यूजर सेफ्टी को उसी तरह प्राथमिकता नहीं देंगे जिस तरह हम देते हैं।'

    यूरोप का डिजिटल मार्केट्स एक्ट रूलबुक बड़ी टेक कंपनियों को अपनी सर्विसेज को ज्यादा कॉम्पिटिशन के लिए ओपन के लिए मजबूर करता है, जिसमें फोन यूजर्स को एपल और गूगल के ऑफिशियल ऐप स्टोर्स तक सीमित रहने के बजाय अल्टरनेटिव ऐप स्टोर्स से डाउनलोड करने की परमिशन देना शामिल है।

    Fortnite मेकर एपिक गेम्स कहां से आया?

    दरअसल, ऑल्टस्टोर को एपिक से ग्रांट के तौर पर फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है। इसने आईफोन ऐप्स को डिस्ट्रीब्यूट किए जाने के तरीके और उनके भीतर होने वाले डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए फीस को लेकर एपल के साथ सालों तक लड़ाई लड़ी है। AltStore ने एपल पर पलटवार करते हुए कहा कि आईफोन मेकर 'अपनी मोनोपोली पावर को प्रोटेक्ट करने और DMA के अनुपालन से बचने के लिए सेफ्टी का इस्तेमाल एक बहाने के रूप में करता रहता है।'

    एपिक गेम्स के सीईओ टिम स्वीनी ने भी एपल को फटकार लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, उन्होंने कहा कि विंडोज, मैक और लिनक्स जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर, 'डेवलपर्स प्लेटफॉर्म मेकर द्वारा जंक फीस जोड़े बिना और उनके फैसलों पर मोरल जजमेंट दिए बिना ऐप्स बना और रिलीज कर सकते हैं।'

    एपिक गेम्स के सीईओ का कहना है कि रेडिट ऐप बड़ी मात्रा में पॉर्न ऑफर करता है

    कई पोस्ट्स में, ट्वीनी ने एपल की खिंचाई की। यहां तक कि Reddit भी एपल के खिलाफ उसकी क्रॉसफायर में फंस गया। स्वीनी ने कई पोस्ट्स में लिखा, 'एपल यहां यूरोपियन यूनियन पर हमला करके अत्यंत कपटपूर्ण व्यवहार कर रहा है। iOS ऐप स्टोर रेडिट ऐप को होस्ट करता है, जो भारी मात्रा में पॉर्न ke एक्सेस ऑफर करता है। एपल ये जानता है, इसे परमिट करता है, और रेडिट को 17+ (!!!) रेटिंग और एडिटर्स च्वाइस अवार्ड भी दिया गया है।'

    यह भी पढ़ें: तीन स्क्रीन वाला दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन इस दिन होगा ग्लोबली लॉन्च, कंपनी ने बताई तारीख