Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 के लॉन्च से पहले Apple ने इस आईफोन मॉडल को विंटेज लिस्ट में किया ऐड

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    Apple अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है जिसके 9 सितंबर को ग्लोबल लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने iPhone 8 Plus (64GB और 256GB) को विंटेज प्रोडक्ट लिस्ट में जोड़ा है। साथ ही 13-इंच MacBook Pro और 15-इंच MacBook Pro को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। विंटेज लिस्ट में शामिल डिवाइस पर कंपनी रिपेयर सर्विस उपलब्ध नहीं करती है।

    Hero Image
    iPhone 8 Plus मॉडल एपल विंटेज लिस्ट में हुआ शामिल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple इन दिनों अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आईफोन के नए मॉडल 9 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे। एपल के लॉन्च इवेंट में अब कुछ ही दिन बचे हैं। कंपनी ने इससे ठीक पहले अपनी विंटेज प्रोडक्ट लिस्ट में नए आईफोन मॉडल को एड किया है। इसके साथ ही Apple ने विंटेज लिस्ट में तीन Mac मॉडल भी ऐड किए हैं। यहां हम आपको इन डिवाइसेस के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंटेज लिस्ट में नए आईफोन

    एपल ने अपनी विंटेज लिस्ट में नया आईफोन शामिल किया है। कंपनी ने इस लिस्ट में अब iPhone 8 Plus के 64GB और 256GB स्टोरेज दो वेरिएंट को शामिल किया है। एपल ने कई देशों में इस मॉडल को बेचना भी बंद कर दिया है। इसे विंटेज लिस्ट में शामिल करने का मतलब है कि ये बहुत पुराना होगा गया है। एपल शुरुआत से ही अपनी विंटेज लिस्ट को अपटेड करते आया है।

    Apple का कहना है कि वे उन प्रोडक्ट को विंटेज लिस्ट में शामिल करता है, जिनकी बिक्री वह 5 या 7 साल पहले बंद कर चुका होता है। आईफोन 8 प्लस के साथ साथ कंपनी ने 13-इंच MacBook Pro (4 Thunderbolt 3 पोर्ट) और 15-इंच MacBook Pro को भी शामिल किया है। इन दोनों लैपटॉप को उसने 2017 में लॉन्च किया था। विंटेज लिस्ट में शामिल डिवाइस पर कंपनी रिपेयर सर्विस उपलब्ध नहीं करती है। एपल ने अपने सपोर्ट पेज में बताया है कि वह आखिरी सेल डेट के 10 साल तक एक्सटेंडेट वारंटी पर बैटरी रिपेयर उपलब्ध करवाती है।

    iPhone मॉडल होंगे डिस्कंटीन्यू

    Apple आईफोन 17 मॉडल लॉन्च के साथ कुछ पुराने iPhones मॉडल को डिस्कंटीन्यू भी करेगा। कंपनी हर साल अपने आईफोन प्रो मॉडल को डिस्कंटीन्यू करती है। ऐसे में जल्द ही iPhone 16 Pro और Pro Max को डिस्कंटीन्यू किया जा सकता है। इन मॉडल को कंपनी अपने ऑफिशियल स्टोर पर बेचना बंद कर देती है। 

    थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर स्टॉक उपलब्ध रहने तक बिक्री जारी रहती है। इसके साथ ही उम्मीद है कि कंपनी दो साल पुराने हो चुके iPhone 15 और Plus मॉडल को भी डिस्कंटीन्यू कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days सेल कब से शुरू होगी? iPhone समेत मिलेंगे ये 5G फोन्स सस्ते में

    comedy show banner