Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone की 20वीं सालगिरह पर Apple देगा बड़ा सरप्राइज, आ रहा Foldable iPhone, स्मार्ट चश्मे और भी बहुत कुछ!

    Updated: Mon, 12 May 2025 05:00 PM (IST)

    iPhone की 20वीं सालगिरह आ रही है और एप्पल इसको सबसे खास अंदाज में सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। iPhone की 20वीं सालगिरह पर Apple बड़ा सरप्राइज दे सकता है। एप्पल इस सालगिरह के आसपास ही अपना पहला फोल्डेबल iPhone भी पेश कर सकता है। इसके साथ ही स्मार्ट चश्मे नए AirPods और नई Apple वाच भी लॉन्च हो सकती है।

    Hero Image
    iPhone की 20वीं सालगिरह पर Apple देगा बड़ा सरप्राइज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone की 20वीं सालगिरह 2027 में है लेकिन अभी से इससे जुड़े कई बड़े लीक्स सामने आने लगे हैं। कहा जा रहा है कि एप्पल इन दिनों बहुत से प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग कर रहा है जो इस 20वीं सालगिरह पर लॉन्च हो सकते हैं। टेक दिग्गज 20वीं सालगिरह के आसपास ही अपना पहला फोल्डेबल iPhone भी पेश कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह प्रोडक्ट कई सालों से डेवलपमेंट में है और यह आखिरकार एप्पल को फोल्डेबल स्मार्टफोन के क्षेत्र में Samsung और Xiaomi जैसे कॉम्पिटिटर्स के साथ आगे निकलने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, कंपनी Meta Ray-Ban Glasses को टक्कर देने के लिए स्मार्ट ग्लास भी लॉन्च कर सकती है। चलिए जानें iPhone की 20वीं सालगिरह का पूरा रोडमैप कैसा हो सकता है...

    iPhone की 20वीं सालगिरह का रोडमैप

    ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने एक हालिया रिपोर्ट में बताया है कि एप्पल iPhone की 20वीं सालगिरह पर अपने फोल्डेबल iPhone को पेश करके iPhone की दो दशक की सालगिरह मनाएगा। फोल्डेबल iPhone के बाद कंपनी पहला Curved iPhone भी पेश कर सकती है।

    इस डिवाइस को भी 2027 में लॉन्च किया जाएगा और इसमें बिना किसी कटआउट वाली स्क्रीन देखने को मिल सकती है, जिसमें एक अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा और बायोमेट्रिक के लिए फेस आईडी सेंसर देखने को मिल सकता है।

    AI-सपोर्टेड स्मार्ट चश्मे

    कर्व्ड स्क्रीन वाला iPhone, iPhone X की 10वीं सालगिरह भी मनाएगा, जो एप्पल के इतिहास में एक मील का पत्थर प्रोडक्ट है, जिसने कंपनी के होम बटन वाले फोन से ऑल-स्क्रीन ग्लास-फोकस्ड हैंडसेट में बदला। गुरमन के अनुसार इसी दौरान कंपनी अपना पहला स्मार्ट ग्लास भी पेश कर सकती है। इस डिवाइस के लिए कंपनी एक डेडिकेटेड चिप बनाने की प्लानिंग भी बना रही है और यह मेटा के रे-बैन ग्लास जैसा हो सकता है।

    नए AirPods और नई Apple Watch

    फोल्डेबल iPhone, कर्व्ड iPhone और स्मार्ट ग्लास के अलावा एप्पल 2027 तक नए AirPods और नई Apple Watch भी लॉन्च कर सकता है, जो स्मार्ट ग्लास जैसी ही एफिशिएंसी वाले कैमरों से लैस होंगे। iPhone की 20वीं सालगिरह पर लॉन्च होने वाले एक अन्य प्रोडक्ट के बारे में कहा जा रहा है कि यह रोबोटिक आर्म वाला टेबलटॉप डिवाइस हो सकता है।

    पिछली रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह AI फीचर्स वाला iPad हो सकता है जिसे रोबोटिक आर्म से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा एप्पल Foldable iPad प्लस टचस्क्रीन Mac दोनों की एफिशिएंसी वाला हाइब्रिड डिवाइस भी ला सकती है।

    यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज के कैमरा में हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, सेल्फी लेना बनेगा और मजेदार!

    comedy show banner
    comedy show banner