Android 16 में मिलेगा Samsung फोन वाला ये जबरदस्त फीचर, मोबाइल बदलेगा डेस्कटॉप में; जानें कैसे
जल्द ही Android यूजर्स को नया Android 16 का स्टेबल अपडेट मिल सकता है जिसके साथ कई नए फीचर्स आने की उम्मीद है। Android Authority ने एक रिपोर्ट में बताया है कि नया अपडेट कस्टमाइज करने वाला क्विक सेटिंग पैनल फिर से डिजाइन किया गया सेटिंग मेनू और काफी कुछ नया लेकर आ सकता है लेकिन इसके साथ कंपनी एक बेहद खास फीचर ला सकती है

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अगले हफ्ते 13 मई को Android Show: I/O Edition में नया Android 16 पेश कर सकता है जिसमें इस बार कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले ही Android 16 के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। Android Authority ने एक रिपोर्ट में बताया है कि आगामी Android वर्जन में एक नया UI देखने को मिल सकता है, जिसमें कस्टमाइज करने वाला क्विक सेटिंग पैनल, फिर से डिजाइन किया गया सेटिंग मेनू और काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि Android 16 आपको अपने डिवाइस को PC की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा भी दे सकता है।
मिलेगा Chromebook जैसा यूजर इंटरफेस
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन को एक्सटर्नल मॉनिटर से कनेक्ट करना होगा। दरअसल, Android 16 के लेटेस्ट बीटा बिल्ड पर चलने वाले गूगल Pixel 8 Pro में देखा गया है कि डिवाइस एक्सटर्नल मॉनिटर से कनेक्ट होने पर डेस्कटॉप मोड ऑफर कर रहा है जो Samsung के DeX मोड जैसा लग रहा है जिसमें Chromebook जैसा यूजर इंटरफेस मिलता है।
यानी अब सिर्फ सैमसंग ही नहीं बल्कि Android 16 के साथ आने वाले कई स्मार्टफोन में ये खास फीचर मिल सकता है जिससे आपका मोबाइल एक डेस्कटॉप में बदल जाएगा।
सिर्फ हाई-एंड स्मार्टफोन पर चलेगा
हालांकि, यह फीचर पावरफुल चिप्स से लैस हाई-एंड स्मार्टफोन तक ही लिमिटेड होने की संभावना है जो इन एक्सटर्नल मॉनिटर को चला सकते हैं। इसके लिए डिवाइस में एक फास्ट USB-C पोर्ट भी होना चाहिए। एंड्रॉयड डेस्कटॉप मोड अभी भी बीटा टेस्टिंग फेज में है और यह कंफर्म नहीं है कि क्या गूगल इस फीचर को एंड्रॉयड 16 रोलआउट के पहले दिन पेश करेगा या बाद में अपडेट के जरिए इसे रोल आउट किया जाएगा।
जल्द मिल सकता है स्टेबल अपडेट
वहीं अब यह भी कंफर्म नहीं है कि यह फीचर सिर्फ गूगल पिक्सल स्मार्टफोन तक ही लिमिटेड रहेगी या अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर भी अपने यूजर्स को यह फीचर दे सकेंगे। इन धांसू फीचर्स को देखते हुए कहा जा रहा है कि एंड्रॉयड 16 अनुमान से कहीं ज्यादा बड़ा अपडेट बन रहा है, जिसमें कई नए फीचर, बेहतर यूआई और खास AI फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। गूगल पहले ही इसका लास्ट बीटा अपडेट जारी कर चुका है जिससे पता चलता है कि जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन भी पेश किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।