Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android 15: Google के नए अपडेट में मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट, बदल जाएगा फोन चलाने का अंदाज

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 02:15 PM (IST)

    लेटेस्ट डेवलपर प्रीव्यू से स्पष्ट पता चलता है कि Google के अपकमिंग Android 15 अपडेट में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया जाएगा। डिवाइस को सैटलाइट से कनेक्टिविटी के आधार चलाया जा सकेगा। नए OS में कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया जाएगा। इस अपडेट में यूजर्स को पता चल सकेगा कि डिवाइस में सैटेलाइट नेटवर्क का उपयोग किया जा रहा है।

    Hero Image
    Android 15 में Satellite Connectivity Support दिया जाएगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉइड 15 अपडेट को गूगल अप्रैल महीने तक पब्लिक बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकता है। फरवरी महीने में इसका पहला डेवलपर प्रीव्यू पेश किया गया था और अब गूगल ने इसका दूसरा डेवलपर प्रीव्यू पेश कर दिया है। इससे अपडेट के बारे में कई जरूरी जानकारी मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपडेट में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया जाएगा। हाल ही में जो प्रीव्यू आया है उससे भी इसी का संकेत मिलता है। Android 15 डेवलपर प्रीव्यू 2 (Developer Preview 2) के बारे में यहां बताने वाले हैं।

    Android 15 Developer Preview 2

    लेटेस्ट डेवलपर प्रीव्यू 2 (Developer Preview 2) से स्पष्ट पता चलता है कि गूगल के अपकमिंग एंड्रॉइड 15 अपडेट में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया जाएगा। डिवाइस को सैटलाइट से कनेक्टिविटी के आधार चलाया जा सकेगा। नए OS में कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया जाएगा।

    इस अपडेट में यूजर्स को पता चल सकेगा कि डिवाइस में सैटेलाइट नेटवर्क का उपयोग किया जा रहा है। SMS/MMS जैसे मैसेजिंग ऐप भी सैटेलाइट कनेक्शन को कम्युनिकेशन के लिए यूटिलाइज कर पाएंगे।

    मिलेंगे कई नए फीचर्स

    इसके अलावा Android 15 DP2 (डेवलपर प्रीव्यू 2) से पता चलता है कि नए अपडेट में पीडीएफ को ऐप्लिकेशन में खोलना आसान होगा। पासवर्ड प्रोटेक्शन पीडीएफ, एनोटेशन और इन-सर्च-डॉक्युमेंट सर्च, एडिटिंग और सेलेक्शन कैपेबिलिटीज इसमें दी जाएंगी।

    गूगल ने यह भी कहा है कि लोकल PDF व्यूइंग एक्सपीरियंस और भी फास्टर हो जाएगा। प्रीव्यू में NFC पेमेंट एक्सपीरियंस और ऑडियो रिक्निशन के ऑटोमैटिक लैंग्वेज स्विचिंग शामिल है।

    प्राइवेसी होगी और भी सिक्योर

    Android 15 में यूजर्स की सिक्योरिटी को और भी बेहतर किया जाएगा। यूजर्स का ऑडियो एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए गूगल अपडेट में loudness standard देगा। इसके साथ ही डू नोट डिस्टर्ब (DND) को भी कस्टमाइज किया जाएगा। अपडेट में ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले, नाइट मोड और वॉलपेपर डिमिंग मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- UN AI Resolution: एआई के इस्तेमाल पर संयुक्त राष्ट्र की मुहर, नवीन तकनीक के लिए वैश्विक नियम हुए तय