Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android 14 के साथ ऐप नोटिफिकेशन चेक करने का बदल रहा तरीका, जानिए क्यों हो रहा ऐसा

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 01:52 PM (IST)

    गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स को होम स्क्रीन पर ही नोटिफिकेशन चेक करने की सुविधा देता है। होम स्क्रीन पर किसी ऐप आइकन को लॉन्ग प्रेस करने के साथ नोटिफिकेशन चेक किया जा सकता है। हालांकि एंड्रॉइड 14 (Android 14) के साथ ऐप्स के जरिए नोटिफिकेशन का यह तरीका बदलने जा रहा है। अब ऐप को लॉन्ग प्रेस करने पर ऐप शॉर्टकट ऐप इन्फो पॉज ऐप और विजेट की सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    Android 14 ऐप नोटिफिकेशन का बदल रहा पुराना तरीका (इमेज-गूगल ब्लॉग)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स को होम स्क्रीन पर ही नोटिफिकेशन चेक करने की सुविधा देता है। होम स्क्रीन पर किसी ऐप आइकन को लॉन्ग प्रेस करने के साथ नोटिफिकेशन चेक किया जा सकता है। हालांकि, एंड्रॉइड 14 (Android 14) के साथ ऐप्स के जरिए नोटिफिकेशन का यह तरीका बदलने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android 14 के साथ बदल रही है सेटिंग

    रिपोर्ट्स की मानें तो एंड्रॉइड 14 (Android 14) के साथ गूगल ने नोटिफिकेशन ओपन करने की यह सुविधा पेश नहीं की है। एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन के साथ किसी ऐप को लॉन्ग प्रेस करने पर ऐप शॉर्टकट, ऐप इन्फो, पॉज ऐप और विजेट की ही सुविधा मिलेगी।

    गूगल इस फीचर को पेश कर रहा है ताकि ये तीनों ऑप्शन एक साथ मर्ज न होकर अलग-अलग नजर आएं। ऑप्शन की एक बड़ी लिस्ट को दिखाने के लिए नोटिफिकेशन को हटाने का फैसला लिया गया।

    ये भी पढ़ेंः इंटरनेट पर खोजी गई जानकारियों की Google रखता है सब खबर, सर्च हिस्ट्री को तुरंत ऐसे करें क्लीन

    गूगल ने कंफर्म की जानकारी

    एंड्रॉइड 14 (Android 14) के साथ नोटिफिकेशन को पहले की तरह चेक नहीं किया जाएगा, इस जानकारी को लेकर गूगल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। गूगल ने कन्फर्म किया है कि एंड्रॉइड 14 बीटा प्रोग्राम के साथ ही इस तरह के बदलाव को पेश किया जा चुका था।

    अगस्त में जानकारी दी गई थी कि नोटिफिकेशन रिमूवल एक नया बदलाव है, जिसे कंपनी की ओर से फिक्स नहीं किया जाएगा।

    रिपोर्ट्स की मानें तो पिक्सल डिवाइस के लिए एंड्रॉइड 14 के स्टेबल वर्जन आने के साथ इस तरह की सुविधा को लाए जाने की रिक्वेस्ट भी की गई थी।

    हालांकि, नोटिफिकेशन को चेक करने का यह तरीका बहुत कम यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। इसलिए कंपनी की ओर से इस तरह की सुविधा वापिस लाए जाने को लेकर कम ही उम्मीद होगी।