Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 9 5G Speed Edition में मिलने जा रहा है Android 12 का अपडेट

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 11:04 PM (IST)

    Realme 9 5G Speed Edition में कंपनी अब Android 12 का अपडेट देना शुरू कर रही है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन इस साल मार्च के महीने में Android 11 के साथ लॉंच किया था। नया अपडेट सभी यूजर्स को धीरे धीरे मिलना शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    realme phone photo credit- Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Realme अपने स्मार्टफोन Realme 9 5G Speed Edition को अब Android 12 ओएस का अपडेट देने जा रही है। ये घोषणा कंपनी ने खुद एक पोस्ट के जरिये की है। कंपनी ने ये भी बताया कि Android 12 के अपडेट को पाने वाला यह उसका लेटेस्ट फोन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घोषणा कंपनी ने तब की है जब Google एंड्रॉइड के नए वर्जन Android 13 को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। ये नया अपडेट अभी शुरू में सीमित यूजर्स को ही मिलेगा। लेकिन जल्द ही यह सभी यूजर्स तक भी पहुंचेगा।

    Realme 9 5G Speed Edition के फीचर्स

    • प्रोसेसर- इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर लगाया है।
    • डिस्प्ले- इस फोन की 6.6 इंच की स्क्रीन से IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन में 144 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 
    • रैम और मेमोरी- यूं तो इस फोन में 8 GB रैम दी गई है। लेकिन इसमें 13 GB तक की वर्चुअल रैम का विकल्प भी मिलाता है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 1 TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा भी मिलती है।
    • कैमरा- स्मार्टफोन में ट्रिपल बैक कैमरा फॉरमेट दिया गया है। इसमें 48 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP के 2 अन्य कैमरे मिलते हैं। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।
    • बैटरी- इस फोन में 5000 mah की बैटरी लगी हुई है। इसमें 30 w का फ़ास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है
    • वजन- इसका वजन 199 ग्राम है।
    • कीमत- यह फोन 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 6 GB वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। तो वहीं 8 GB रैम वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है।  

    comedy show banner
    comedy show banner