Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime और PUBG Mobile यूजर्स को अब फ्री में मिलेंगे कई इन-गेम कंटेंट

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2019 08:51 AM (IST)

    Amazon ने PUBG Mobile के साथ साझेदारी की है। अब जिन यूजर्स के पास Amazon Prime मेंबरशिप है और वो PUBG Mobile गेम भी खेलते हैं तो उनको कई इन-गेम आइटम्स का लाभ मिलेगा

    Amazon Prime और PUBG Mobile यूजर्स को अब फ्री में मिलेंगे कई इन-गेम कंटेंट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG Mobile यूजर्स के पास अगर Amazon Prime मेंबरशिप है तो वे अब कई फ्री इन-गेम कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। Amzon ने घोषणा किया है कि प्राइम मेंबर्स को अब लीडिग मोबाइल गेम पब्लिशर्स की तरफ से मोबाइल गेम बेनिफिट्स भी मिलेगें। इसके लिए Amazon ने PUBG Mobile के साथ साझेदारी की है। अब जिन यूजर्स के पास Amazon Prime मेंबरशिप है और वो PUBG Mobile गेम भी खेलते हैं, तो उनको कई इन-गेम आइटम्स का लाभ मिलेगा, जिसें एक्सक्लूसिव स्टील्थी इनफिल्ट्रेटर मास्क शामिल हैं। इसके अलावा इनफ्लिट्रेटर जैकेट, इनफ्लिट्रिटर पैंट्स, इनफ्लिट्रेटर शूज और ब्रांड न्यू ब्लड ओथ- काराबानर 98K और ब्लैक मैग्मा पैराशूट शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG Mobile इस समय दुनियाभर में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मोबाइल गेम है। इसके भारत में भी करोड़ों यूजर्स हैं। Amzon ने ये घोषणा Apple Arcade गेमिंग सर्विस के लॉन्च होने के बाद की है। Apple Arcade गेमिंग सर्विस के जरिए iOS13 यूजर्स इस गेमिंग सर्विस का लाभ ले सकेंगे। Amazon Prime यूजर्स को PUBG Mobile के ये इन-गेम आइटम्स अक्टूबर से मिलने शुरू हो जाएंगे।

    PUBG Mobile Lite के लिए जारी हुआ नया अपडेट

    PUBG Mobile Lite के लिए 0.14.1 अपडेट जारी कर दिया गया है। इस लेटेस्ट अपडेट के साथ यूजर्स को गोल्डन वूड्स मैप, नए आर्केड मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। नया आर्केड मोड एक तरह का स्पेशल वॉर मोड है जिसमें यूजर्स RPG-7 के जरिए फाइट कर सकेंगे। इस लेटेस्ट अपडेट में गोल्डन वूड्स मैप मिलेगा, जो कि एक स्मॉल टाउन सेटिंग्स वाला मैप है। इस नए मैप मे टाइट मैच खेले जा सकेंगे। इसके अलावा प्लेयर्स को कई इंटेंस कॉम्बैट सिनेरियो भी मिलेंगे।