Amazon Prime 14 दिसंबर से हो रहा है महंगा, देना होगा इतना ज्यादा चार्ज
Amazon Prime Membership Plan Amazon Prime मेंबरशिप की बढ़ी कीमतों के असर उन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा जिन्होंने Amazon Prime मेंबरशिप प्लान के लिए ऑटो रिन्यू ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो ऐसे यूजर्स पर फिलहाल महंगाई का बोझ नहीं पड़ेगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Prime Plan Price Hike: ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) के मेंबरशिप प्लान में बढोतरी हो सकती है। अमेजन प्राइस सब्सक्रिप्शन की नई कीमतें 14 दिसंबर से लागू हो रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन 50 फीसदी तक महंगा हो सकता है। ऐसे में Amazon Prime का एनुअल प्लान 14 दिसंबर के बाद 1,499 रुपये आएगा, जो मौजूदा वक्त में 999 रुपये में आता है। मतलब एनुअल प्लान में 500 रुपये का इजाफा किया गया है। वही तीन माह वाले प्लान के लिए 329 रुपये की जगह 459 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि मंथली प्लान 129 रुपये की बजाय 179 रुपये में आएगा। ब
इन यूजर्स पर नहीं पड़ेगा असर
Amazon Prime मेंबरशिप की बढ़ी कीमतों के असर उन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा, जिन्होंने Amazon Prime मेंबरशिप प्लान के लिए ऑटो रिन्यू ऑप्शन सेलेक्ट किया है, तो ऐसे यूजर्स पर फिलहाल महंगाई का बोझ नहीं पड़ेगा। साधारण शब्दों में कहें, तो Amazon prime के ऑटो रिन्यू पेमेंट ऑप्शन वाले ग्राहक का प्लान 14 दिसंबर के बाद भी खत्म होता है, तो ऐसे लोग पुराने दर Amazon Prime मेंबरशिप जारी रख सकेंगे। लेकिन यह सुविधा केवल एक बार के लिए होगी।
Airtel और Vi प्लान की बढ़ी कीमतें
टेलिकॉम कंपनी Airtel और Vodafone-Idea (VI) की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में करीब 20 से 25 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है। Airtel की नई कीमतें 26 नवंबर से देशभर में लागू हो रही है। जबकि एक दिन पहले 25 नवंबर को देश में Vi की नई कीमतें लागू हो जाएंगी। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द Reliance Jio की तरफ से रिचार्ज प्लान में इजाफा किया जा सकता है। लेकिन यह इजाफा Airtel और Vi से कम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।