Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Day Sale 2025: जुलाई में होगी अमेजन की ये स्पेशल सेल, गैजेट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट

    Updated: Thu, 01 May 2025 02:31 PM (IST)

    Amazon Prime Day Sale 2025 भारत में जुलाई में ऑर्गेनाइज होगी। ये Prime मेंबर्स के लिए दो दिन की स्पेशल सेल होगी। इस दौरान स्मार्टफोन्स लैपटॉप होम अप्लायंसेज फैशन और Amazon डिवाइसेज जैसे Echo Fire TV पर भारी डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा। सेल का आयोजन भारत समेत ऑस्ट्रेलिया कनाडा फ्रांस जर्मनी जापान UAE और अमेरिका जैसे देशों में भी किया जाएगा।

    Hero Image
    Amazon Prime Day Sale 2025 की घोषणा कर दी गई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon ने भारत और दूसरे मार्केट्स के लिए अपने सबसे बड़े सेल इवेंट Amazon Prime Day Sale 2025 के नौवें एडिशन की घोषणा कर दी है। पिछली बार की तरह, ये Prime मेंबर्स के लिए दो दिन का स्पेशल इवेंट होगा। कस्टमर्स स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स, होम अप्लायंसेज, फैशन, अपैरल और बाकी कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स पर कीमतों में कमी का फायदा उठा सकेंगे। Amazon के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स जैसे Echo और Fire TV डिवाइसेज पर भी सेल के दौरान डिस्काउंट मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Day Sale 2025 की डिटेल्स

    Amazon का कहना है कि Prime Day Sale 2025 इस साल जुलाई में ऑर्गेनाइज होगी। भारत के अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के एनुअल शॉपिंग फेस्टिवल का नौवां एडिशन ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, UAE, अमेरिका, और यूके समेत कई दूसरे देशों के कस्टमर्स के लिए भी लाइव होगा।

    Amazon के मुताबिक, इस सेल के बेनिफिट्स के लिए केवल Prime मेंबर्स एलिजिबल होंगे। ये मौजूदा और नए सेलर्स से स्पेशल डील्स लाएगा, जिसमें खरीदारी पर फास्ट औ फ्री डिलीवरी भी मिलेगी। इसके अलावा, सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम और किचन, फैशन और ग्रूमिंग, ज्वैलरी, और दूसरे प्रोडक्ट कैटेगरीज में स्मॉल और मीडियम बिजनेस से नए लॉन्च की उम्मीद है।

    कंपनी ने बताया कि पिछले साल का शॉपिंग फेस्टिवल 'Amazon India का अब तक का सबसे बड़ा Prime Day' था, जिसमें किसी भी पिछले एडिशन की तुलना में ज्यादा प्रोडक्ट्स बिके। इंडिपेंडेंट स्मॉल और मीडियम-साइज्ड बिजनेसेस (SMBs) ने Prime Day 2023 की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा बिक्री दर्ज की थी।

    इसके अलावा, 41 करोड़ से ज्यादा आइटम्स उसी दिन या अगले दिन डिलीवर किए गए। Amazon Prime सब्सक्राइबर्स ने डिलीवरी फीस पर औसतन 3,300 रुपये की बचत की।

    Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स और प्राइस

    भारत में Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की कीमत एनुअल प्लान के लिए 1,499 रुपये है। कस्टमर्स एक महीने और तीन महीने के Prime प्लान्स भी चुन सकते हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 299 रुपये और 599 रुपये है। ये सेम-डे और वन-डे डिलीवरी ऑप्शन्स, बिना मिनिमम ऑर्डर के फ्री शिपिंग, चुनिंदा कार्ड्स से खरीदारी पर कैशबैक और लाइटनिंग डील्स तक अर्ली एक्सेस जैसे बेनेफिट्स देता है।

    इसके अलावा, ये Amazon के दूसरे प्लेटफॉर्म्स जैसे Prime Video, Prime Music, Prime Gaming, और Prime Reading का भी एक्सेस देता है। अल्टरनेट तरीके की बात करें तो कस्टमर्स Prime Lite या Prime Shopping प्लान्स सेलेक्ट सकते हैं, जो ज्यादा किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं।

    यह भी पढ़ें: Amazon का Kindle Paperwhite हुआ भारत में लॉन्च, 7-इंच की है स्क्रीन; तीन महीने तक चलेगी बैटरी