Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Day Sale 2022: 23 जुलाई से शुरू हो रही है सेल, मिलेंगे 30,000 नए प्रोडक्ट्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 10:58 AM (IST)

    Amazon Prime Day Sale 2022 अमेजन अपने कस्टमर्स के लिए नई सेल ला रही है। ये सेल 23 जुलाई को सुबह 1200 बजे शुरू होगी और 24 जुलाई तक चलेगी। इससे कस्टमर्स मोबाइल टीवी लैपटॉप ऑडियो और स्मार्टवॉच पर भारी छूट पाने का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    Amazon Prime Day Sale 2022: 23 जुलाई से हो रही है शुरू

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Prime Day Sale 2022 भारत में 23-24 जुलाई के बीच होगी, जिसकी घोषणा ई-कॉमर्स साइट ने बुधवार को की। बता दें कि प्राइम डे की सेल यूएस, यूके और अन्य प्रमुख बाजारों में 12 जुलाई को लाइव होने होगी। ये सेल केवल अमेजन के प्राइम मेंबर्स के लिए है। यह सेल हर साल बड़ी संख्या में प्रोडक्ट्स पर डील्स, छूट और ऑफर्स लाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

    भारत में प्राइम डे सेल 2022 के दौरान डील, डिस्काउंट और ऑफर्स 23 जुलाई को सुबह 12 बजे से शुरू होंगे और 24 जुलाई तक चलेंगे। अमेज़न ने कहा कि 48 घंटे की सेल इवेंट में 400 से अधिक भारतीय और 30,000 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। जिसमें सैमसंग, शाओमी और इंटेल सहित कई ग्लोबल ब्रांड्स शामिल है। कंपनी ने बताया कि XECH, कॉस-आईक्यू, हिमालयन ओरिजिन, स्पेसिनकार्ट, मिराकी, कारागिरी, निर्वी हैंडीक्राफ्ट जैसे 120 से अधिक छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMBs) के 2,000 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ग्रूमिंग, ज्वैलरी, हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

    मिलेंगे ये ऑफर्स और डील्स

    बिक्री के दौरान ICICI बैंक और SBI कार्ड और EMI लेनदेन का उपयोग करने वाले कस्टमर्स को अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अमेजन भारत में प्राइम डे सेल के तहत अपने इको, फायर टीवी और किंडल डिवाइस पर 55 प्रतिशत तक की छूट देगा। स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लायंसेज, टीवी, किचन, डेली एसेंशियल और टॉयज समेत अन्य पर भी डील होगी। इसके अलावा, ऑनलाइन मार्केटप्लेस को सेल के दौरान अमेजन बेसिक्स फायर टीवी एडिशन टीवी पर डील्स ला रहा है। प्राइम डे सेल में एलेक्सा इनबिल्ट स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, स्पीकर, टीवी पर भी डील्स होंगी।

    अलग- अलग प्रोडक्ट्स पर डील्स और छूट के अलावा, प्राइम डे सेल अपने बिलों और रिचार्ज के लिए भुगतान करने वाले और अमेज़न पे का उपयोग करके पैसे भेजने वाले कस्टमर्स को 2,500 रुपये तक का इनाम देगी। ये इनाम सेल इवेंट की शुरुआत तक उपलब्ध रहेंगे। Amazon Prime मेंबर्स को Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके प्राइम डे पर खरीदारी करने पर अनलिमिटेड 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। क्रेडिट कार्ड के लिए साइन अप करने पर 2,200 रुपये का इनाम मिलने का भी दावा किया गया है।